Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanyadaan was to be given on May 2 Corona took the life of parents in Bareilly

दो मई को करना था कन्यादान, कोरोना ने ली माता-पिता की जान

कोरोना महामारी लोगों की खुशियों पर ग्रहण बनकर टूट रही है। बरेली कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर घर पर बेटी तैयारी में व्यस्त थे। किसी को क्या पता था कि परिवार में खुशियों की धुन की जगह पर मातम पसरने वाला...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, बरेलीSat, 17 April 2021 05:38 AM
share Share

कोरोना महामारी लोगों की खुशियों पर ग्रहण बनकर टूट रही है। बरेली कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर घर पर बेटी तैयारी में व्यस्त थे। किसी को क्या पता था कि परिवार में खुशियों की धुन की जगह पर मातम पसरने वाला है। पहले पत्नी कोरोना संक्रमित होकर दुनिया छोड़कर चली गईं। तीन दिन के भीतर ही डॉ. भारतेंदु शर्मा ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। मां के बाद पिता की मृत्यु ने परिवार को ही नहीं बल्कि पूरे बरेली को झकझोर दिया है।

बरेली कॉलेज के कामर्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भारतेंदु शर्मा की बेटी कनक की शादी तय थी। कनक बैंक में पीओ हैं और पूरा परिवार बड़े ही उत्साह से विवाह समारोह की तैयारियों में जुटा हुआ था। सरकार की गाइडलाइन आने के बाद विवाह समारोह में बुलाए जाने वाले अतिथियों की लिस्ट बन रही थी। घर में मंगल गान हो रहा था पर नियति को कुछ और मंजूर था। तैयारियों की भागदौड़ में पति-पत्नी संक्रमण की चपेट में आ गए। 

सात अप्रैल को डॉ. भारतेंदु शर्मा और उनकी पत्नी अर्चना शर्मा की कोविड संक्रमण के शरीर में आक्सीजन की मात्रा कम हो गई। दोनों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान 13 अप्रैल को डॉ. भारतेंदु शर्मा की पत्नी का देहांत हो गया। इसके बाद पूरे घर में कोहराम मच गया। डॉ. भारतेंदु को पत्नी की मृत्यु के बारे में नहीं बताया गया था। 

पत्नी की मौत के तीसरे दिन डॉ. भारतेंदु शर्मा भी कोरोना संक्रमण को नहीं झेल सके और उनकी मृत्यु हो गई। इसके साथ ही परिवार की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई। जिस घर में दो मई को विवाह उत्सव होना था वहां मातम पसरा हुआ है। जहां दो मई को बेटी का कन्या होना था वहां अब खुशियों का निशान तक नहीं है। माता और पिता को तीन दिन में ही खोने वाले उनके दो बेटे और दो बेटियों का बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। भारतेंदु शर्मा के बड़े बेटे जलज बैंक में प्रोबेशन ऑफिसर हैं। बेटी नेहा चार्टड एकाउंटेंट है, बेटी कनक बैंक पीओ और छोटा बेटा शरत शर्मा एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर सिविल की तैयारी कर रहा है।

बरेली कॉलेज के हॉट-कोल्ड इंचार्ज थे

डॉ. भारतेंदु शर्मा बरेली कॉलेज हॉट कोल्ड इंचार्ज थे। साथ ही कॉलेज में उनकी छवि एक जिंदादिल इंसान के रुप में थी। उनकी मृत्यु का समाचार सुनने के बाद कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई। शोक सभा के बाद कॉलेज को बंद कर दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें