कांवड़ यात्राः बदायूं-बिजनौर स्टेट हाइवे पर हल्के वाहनों का रूट भी डायवर्ट, अब इस मार्ग से जाएंगे
सावन कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने बदायूं-बिजनौर स्टेट हाइवे पर हल्के वाहनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया। अब वाहनों को खाद गूजर मार्ग से होते हुए मंडी धनौरा की ओर निकाले जाएंगे।
सावन कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने मंगलवार से बदायूं-बिजनौर स्टेट हाइवे पर हल्के वाहनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया। अब वाहनों को खाद गूजर मार्ग से होते हुए मंडी धनौरा की ओर निकाला जा रहा है।
सावन की शिवतेरस 16 जुलाई को है। बड़ी संख्या में कांवड़िए भगवान शिव का इस दिन जलाभिषेक करेंगे। ऐसे में कांवड़ियों के जत्थे अब हरिद्वार से लौटना शुरू हो जाएंगे। मंगलवार शाम तक हरिद्वार की ओर से कांवड़िए आते नहीं दिखाई दिए लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने बदायूं-बिजनौर स्टेट हाइवे पर हल्के वाहनों का रूट डायवर्ट करा दिया है।
रात के समय कांवड़ियों के जत्थों के हाईवे से गुजरने की संभावना के बीच पुलिस-प्रशासन पहले ही अलर्ट हो गया है। शहर के इंदिरा चौक से रूट डायवर्ट कर वाहनों को खाद गूजर मार्ग की ओर भेजा जा रहा है। वहीं रूट डायवर्जन के बाद मंगलवार को दिनभर इंदिरा चौक पर जाम के हालात बने रहे। सीओ अरुण कुमार ने बताया कि 17 जुलाई तक रूट डायवर्ट किया गया है। शिवतेरस तक बड़ी संख्या में कांवड़िए गुजरेंगे। इसके बाद सावन के पूरे दो माह तक शुक्रवार से सोमवार तक रूट डायवर्ट किया जाएगा।