Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur Violence Nayi Sadak riots accused Vasi charged on stamp theft of 1 lakh 46 thousand built building on KDA land

नई सड़क हिंसा आरोपी वसी पर होगा 1.46 लाख की स्टांप चोरी का केस, KDA की जमीन पर बनाई बिल्डिंग

नई सड़क हिंसा आरोपी वसी पर 1.46 लाख की स्टांप चोरी का केस होगा। एआईजी स्टांप के निर्देश पर नोटिस जारी करके डीएम को फाइल भेजी गई है। एडीएम फाइनेंस की कोर्ट में 11 मामले चल रहे हैं।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 1 Aug 2022 09:02 AM
share Share

कानपुर। नई सड़क हिंसा के फंड मैनेजर रहे बिल्डर हाजी मोहम्मद वसी के खिलाफ अब स्टांप चोरी की एफआईआर भी दर्ज होगी। उसकी जाजमऊ स्थित बिल्डिंग में 1.46 लाख रुपये की स्टांप कमी निकली है। एआईजी स्टांप ने नोटिस जारी कर फाइल डीएम को भेज दी है। एडीएम फाइनेंस की कोर्ट में मामला दर्ज किया जा सकता है। पहले से 11 मामले दर्ज हैं। हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता वसी की यह इमारत बेटे अब्दुल रहमान के नाम से है। आधी बिल्डिंग केडीए की जगह पर बनी है। 

रजिस्ट्री से इतर बिल्डिंग बना दी गई। डीएम के निर्देश पर रजिस्ट्री विभाग की जांच में कमी की बात सामने आई है। गलत तरीके से किए गए दाखिल खारिज में लेखपाल अजय कुशवाहा को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। अब वसी और अब्दुल रहमान के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। एआईजी स्टांप अरुणेश शर्मा के मुताबिक मुकदमा दर्ज करने की फाइल डीएम को भेज दी गई है। पहले दर्ज 11 मामले एडीएम फाइनेंस की कोर्ट में चल रहे हैं। इसमें हयात जफर और मुख्तार बाबा के बेटे के नाम स्टांप चोरी के मामले हैं।

केडीए की कार्रवाई का इंतजार 
वसी की बिल्डिंग केडीए की जमीन पर बनी ई है। ऐसे में डीएम ने पत्र भेजकर केडीए को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीएम की ओर से फर्जी दाखिल खारिज व रजिस्ट्री पर कार्रवाई की जा चुकी है। अब केडीए की कार्रवाई का इंतजार है। वासी शहर का एक रियल स्टेट एजेंट है। इस पर कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हाशमी को फाइनेंस करने का आरोप है।

कानपुर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने कहा कि 3 जून को, कानपुर में एक घटना हुई और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया है। उसी के क्रम में, मुख्य आरोपी जिन्होंने हिंसा के लिए धन मुहैया कराया और शांति भंग करने के प्रयास में लोगों को इकट्ठा किया, उनके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें