Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur violence: Big action on conspirators KDA sealed three buildings

कानपुर हिंसा के साजिशकर्ताओं पर बड़ी कार्रवाई, केडीए ने सील की तीन इमारतें

कानपुर हिंसा की साजिश रचने वालों पर रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई। केडीए ने आरोपितों की तीन इमारतें सील कर दीं। इनमें एक बिल्डिंग वह है जिससे पुलिस पर पत्थर बरसाए गए थे।

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, कानपुरSun, 12 June 2022 08:49 PM
share Share

कानपुर हिंसा की साजिश रचने वालों पर रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई। केडीए ने आरोपितों की तीन इमारतें सील कर दीं। इनमें एक बिल्डिंग वह है जिससे पुलिस पर पत्थर बरसाए गए थे। केडीए व पुलिस की टीम ने 24 घंटे के भीतर बवाल से जुड़े आरोपितों को लेकर दूसरी कार्रवाई की। आरएएफ, पीएसी व चार थानों की फोर्स के सामने कोई भी विरोध करने सामने नहीं आया। 

पहली सीलिंग नई सड़क स्थित चंद्रेश्वर हाते के पीछे विश्वनाथ खत्री हाता में बन रही इमारत की हुई। इसके बाद प्रेमनगर और जाजमऊ के वाजिदपुर में दो बिल्डिंगों को सील किया गया। प्रेमनगर में नक्शे को दरकिनार कर अवैध निर्माण किया जा रहा था, जबकि वाजिदपुर में अवैध ढंग से दुकानें बन रही थीं। बताया जा रहा है कि विश्वनाथ खत्री हाता में सील की गई इमारत से हिंसा के दौरान पत्थर चलाए गए थे। पुलिस ने इसकी सूचना केडीए को दी थी। प्रेमनगर में सील इमारत एसएच मलिक की है। उसका नाम भी हिंसा के साजिशकर्ताओं में आया है। वाजिदपुर में सील इमारत का मालिक वसी हिंसा के मुख्य आरोपित हयात का करीबी बताया जा रहा है। उसका नाम हयात जफर हाशमी को फंडिंग करने में आया है।

नई सड़क स्थित सद्भावना चौकी के पास रविवार दोपहर 2:15 बजे एसीपी अनवरगंज अकमल खान व एसीपी सीसामऊ निशांत शर्मा के नेतृत्व में बेकनगंज, चमनगंज, अनवरगंज व बजरिया थाने की फोर्स पहुंची। कुछ देर बाद आरएएफ व पीएसी की बटालियन भी पहुंच गई। केडीए की टीम लगभग 15 मिनट बाद पहुंची। भारी फोर्स सद्भावना चौकी से यतीमखाना की ओर चली। भाटिया रेस्टोरेंट के सामने स्थित विश्वनाथ खत्री हाते में सलीम की निर्माणाधीन इमारत का केडीए टीम ने पांच मिनट तक अंदर से बाहर तक निरीक्षण किया और चारों ओर सीलिंग रिबन बांध दिया। सीलिंग का नोटिस लगा दिया।

बताया जा रहा है कि बिल्डिंग बिना नक्शे के 60 वर्गमीटर में बनाई जा रही थी। लगभग 15 मिनट तक यहां कार्रवाई के बाद टीम प्रेमनगर में निर्माणाधीन गुरुद्वारा भवन के सामने बनाई जा रही एसएच खान की इमारत सील करने पहुंची। यहां रिहायशी क्षेत्र में कॉमर्शियल निर्माण किया जा रहा था। यहां सील के बाद टीम वाजिदपुर में वसी व सबी की इमारत पर कार्रवाई करने पहुंच गई।

दस दुकानें भी जद में
जाजमऊ स्थित वाजिदपुर में हाजी वसी और शबी की 200 वर्गमीटर वाली इमारत के साथ निर्माणाधीन दस दुकानों को भी सील कर दिया गया। यहां पर भारी फोर्स के घेरे में आधे घंटे तक कार्रवाई चली। एसीपी मृगांक शेखर के नेतृत्व में टीमें डटी रहीं।

आठ एफआईआर दर्ज
उपद्रव की साजिश रचने में शामिल लोगों के खिलाफ केडीए ने आठ एफआईआर दर्ज कराई हैं। इनमें से चार वसी के खिलाफ दर्ज हैं। वसी की चमनगंज थाना क्षेत्र स्थित चार इमारतों में अवैध निर्माण कराया जा रहा था,  जांच के बाद इसका खुलासा हुआ है। रविवार को एक सील कर दी गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें