Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur : six members of Tablighi Jamaat found Coronavirus positive

यूपी : कानपुर में तबलीगी जमात के छह सदस्य निकले कोरोना पॉजिटिव

कानपुर के नारायणा अस्पताल में गुरुवार को क्वरंटीन किए गए तबलीगी जमात के छह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट मिलते ही प्रशानिक अमले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में चारो को हैलट...

हिन्दुस्तान टीम कानपुर। Fri, 3 April 2020 12:49 PM
share Share

कानपुर के नारायणा अस्पताल में गुरुवार को क्वरंटीन किए गए तबलीगी जमात के छह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट मिलते ही प्रशानिक अमले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में चारो को हैलट अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

गुरुवार को नारायणा मेडिकल इंस्टीट्यूट और रामा डेंटल कॉलेज में 85 लोगों को क्वारंटीन किया गया था। इनमें से 34 के सैंपल लखनऊ भेजे गए थे। 9 सैंपल की जांच की गई जिसमें से चार की पॉजिटिव आई है। सभी की सैम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्हें शुक्रवार सुबह 11.40 बजे हैलट के कोविड-19 हास्पिटल में में भर्ती कराया गया है।

सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि तब्लीगी जमात के 6 सदस्य कोरोना संक्रिमित पाए गए हैं। अभी 9 सैम्पल की रिपोर्ट आई है। सभी हैलट में अलग-अलग भर्ती किया गया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरतीलाल चंदानी ने बताया कि तब्लीगी जमात के 6 सदस्य अलग-अलग एचडीयू रखें गये हैं। हालांकि उनमें अभी लक्षण नहीं उभरे हैं।

यूपी में 24 घंटे के अंदर मिले 34 नए कोरोना पाॅजिटव मरीज
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर 34 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। लखनऊ के केजीएमयू से जारी रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती 12 मरीजों में इस बीमारी के लक्षण मिलने की पुष्टि हुई है। कानपुर के छह, आगरा में आठ, आजमगढ़ में चार, हरदोई में दो, प्रतापगढ़ और शाहजहापुर में 1-1 कोविड-19 के नए मरीज मिल हैं। कानपुर के मरीजों का इलाज वहीं के हैलट हॉस्पिटल में हो रहा है, जबकि आगरा के सभी मरीज वहां के एनएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस आरके गुप्‍ता का कहना है कि आज जिनकी भी रिपोर्ट आई वे सभी लोग तबलीगी जमात जुड़़े हैं।

यूपी में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 22 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले थे वहीं शुक्रवार केा इनकी संख्या बढ़कर 34 हो गई। गुरुवार को मेरठ और आगरा में 6, फिरोजाबाद में 4, जौनपुर और बस्ती में 2-2 और गाजियाबाद व गाजीपुर में 1-1 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए थे।यूपी में  कोरोना वायरस के कारण दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। बस्ती के युवक ने गोरखपुर में इसी बीमारी की वजह से दम तोड़ा जबकि एक मौत मेरठ में हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें