Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur proud: Subedar daughter became lieutenant in the army

कानपुर को गर्वः सूबेदार की बेटी सेना में बनी लेफ्टिनेंट, परिवार के चार सदस्य पहले से हैं सेना में

सूबेदार की बेटी विनीता त्रिपाठी सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। भारतीय सेना में कमीशन रैंक प्राप्त कर विनीता ने सिर्फ परिवार का नहीं, बल्कि अपने गांव और कानपुर का भी नाम रोशन किया है। विनीता अपने...

Rishi कार्यालय संवाददाता, कानपुरSat, 20 March 2021 03:23 AM
share Share
Follow Us on

सूबेदार की बेटी विनीता त्रिपाठी सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। भारतीय सेना में कमीशन रैंक प्राप्त कर विनीता ने सिर्फ परिवार का नहीं, बल्कि अपने गांव और कानपुर का भी नाम रोशन किया है। विनीता अपने परिवार की पांचवीं सदस्य हैं, जो देश सेवा के लिए सेना में गई हैं। गुरुवार को कमीशन मिलने के बाद लेफ्टिनेंट विनीता की पहली पोस्टिंग दार्जिलिंग स्थित 158 बेस हॉस्पिटल, बागडोगरा में हुई है।
किदवई नगर वाई ब्लॉक निवासी विनीता त्रिपाठी मूलत: कानपुर देहात के सेरुआ गजनेर की रहने वाली हैं। विनीता के पिता सूबेदार विपिन कुमार त्रिपाठी भी सेना में हैं। वे दो माह पहले ही यूएन पीसकीपिंग मिशन, साउथ सूडान से वापस आए हैं। विनीता का एक छोटा भाई है, जो आर्मी स्कूल में 10वीं का छात्र है। उसका सपना भी एनडीए करना है। विनीता के चाचा विनय कुमार सेना में नायब सूबेदार, दूसरे चाचा अनुराग तिवारी एयरफोर्स में और एक भाई विकास तिवारी एयरफोर्स में हैं। एक परिवार से पांचवीं सदस्य के रूप में सेना में शामिल हुईं विनीता ने अब तक सर्वोच्च पद पाकर परिवार का मान बढ़ाया है। विनीता की प्रारंभिक शिक्षा सेंट मैरी स्कूल, बर्रा आठ से हुई है। इसके बाद पिता की नौकरी की वजह से आगे की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय बीकानेर, जोशीमठ, एनडीए पुणे से की। विनीता ने आईएनएचएस अश्विनी हॉस्पिटल कोलाबा मुंबई से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई की है। लिखित परीक्षा, इंटरव्यू को क्वालीफाई करने के बाद विनीता का चयन हुआ। पांच साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद विनीता को 18 मार्च गुरुवार को आईएनएचएस अस्पताल कोलाबा मुंबई से सेना में ऑफिसर रैंक मिली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें