Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur: policeman posted in hotspot area found corona positive cantt police station sealed

कानपुर : हॉटस्पॉट इलाके में तैनात सिपाही को हुआ कोरोना, कैंट थाना सील

कानपुर का हॉटस्पॉट इलाका कुली बाजार में तैनात दूसरे सिपाही की भी जांच रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इसके चलते कैंट थाना और इसका आवासीय परिसर पूरी...

Shivendra Singh कार्यालय संवाददाता, कानपुर।Sat, 25 April 2020 10:51 AM
share Share

कानपुर का हॉटस्पॉट इलाका कुली बाजार में तैनात दूसरे सिपाही की भी जांच रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इसके चलते कैंट थाना और इसका आवासीय परिसर पूरी तरह से सील कर दिया गया। यहां पुलिस कर्मियों के लिए 80 क्वार्टर बने हैं। उसके साथ में तैनात पांच सिपाही और परिवार के आठ सदस्यों को क्वारंटीन किया गया है। इसके साथ ही सिपाही के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वहीं अब तीन नए हॉटस्पॉट घोषित करने के बाद यह संख्या 24 पहुंच गई है।

एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को जांच के दौरान कुली बाजार का एक और सिपाही पॉजिटिव आया है। वह मौजूदा समय में अभियोजन कार्यालय में तैनात था लेकिन कोर्ट बंद होने के चलते उसकी ड्यूटी कुली बाजार के नगाड़े वाली गली मोड़ पर पांच सिपाहियों के साथ थी। मूलरूप से वह झांसी के टहरौली थानाक्षेत्र के चंदारी गांव का रहने वाला है। मौजूदा समय में कैंट थाने के आवासीय परिसर में माता-पिता, पत्नी, भाई, साले और दो बच्चों के साथ रहता है। रिपोर्ट आने के बाद परिवार के सभी आठ सदस्यों और साथ में तैनात पांच सिपाहियों को एक निजी गेस्ट हाउस में क्वारंटीन करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी के नमूने जांच लिए हैं।

फेथफुलगंज, लालकुआं और कैंट नए हॉटस्पॉट
शुक्रवार को रिपोर्ट आने के बाद रेलबाजार फेथफुलगंज, कैंट थाने का आवासीय परिसर और बाबूपुरवा थाने के लालकुआं को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही शाम को सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कैंट थाने और आवासीय परिसर को सील कर दिया गया। दोनों नए हॉटस्पॉट में भी थानेदार देर रात तक एक किलोमीटर का इलाका सील करने में लगे रहे। अब इन इलाकों में कोई भी आवाजाही नहीं कर सकेगा।

सिपाही के बच्चों को खिलाने के चक्कर में कई चपेट में आए
जांच में सामने आया कि सिपाही के एक दो साल और दूसरा चार महीने का बच्चा है। पुलिस आवास में रहने वाले आसपास के लोग और बच्चे अक्सर सिपाही के बच्चों को खिलाते थे। इसके चलते सिपाही का भी आसपास के कई लोगों से अच्छी दोस्ती थी। यह सब जांच करके देर रात तक संपर्क के इतिहास के आधार पर सूची तैयार करने का काम चलता रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें