Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur murder case: Police stopped Sanjeet family going to meet Akhilesh Yadav

कानपुर : अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ जा रहे संजीत के परिजनों को पुलिस ने रोका

  संजीत अपहरण हत्याकांड में गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर परिजन सपा नेता सम्राट विकास के साथ कार से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने जा रहे संजीत के परिजनों को पुलिस ने रामादेवी फ्लाई...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान संवाद, कानपुरThu, 27 Aug 2020 11:53 AM
share Share

 

संजीत अपहरण हत्याकांड में गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर परिजन सपा नेता सम्राट विकास के साथ कार से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने जा रहे संजीत के परिजनों को पुलिस ने रामादेवी फ्लाई ओवर पर रोक लिया। सूचना मिलते ही सीओ गोविंद नगर समेत तीन थानों की फोर्स पहुंची। पुलिस ने फ्लाई ओवर पर ही उन्हें रोक रखा है।

गुरुवार सुबह संजीत के पिता चमनलाल, बहन रूचि और मां कुसुमा सपा नेता सम्राट विकास के साथ कार से लखनऊ जाने के लिए निकले। जिस पर चकेरी पुलिस को सूचना मिली। फिर पुलिस ने रामादेवी फ्लाई ओवर पर कार को रोक लिया। सूचना पाकर सीओ गोविंद नगर वी के पांडेय समेत बर्रा, नौबस्ता पुलिस भी पहुंची।

सपा नेता सम्राट विकास ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से फोन पर बातचीत के दौरान परिजनों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। जिस पर अखिलेश यादव ने गुरुवार दोहपर को लखनऊ आने के लिए कहा था। सम्राट विकास ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना एसपी साउथ को दे दी थी। फिर भी पुलिस ने उन्हें जाने से रोका। फिलहाल पुलिस अभी अधिकारियों से बातचीत कर रही है और पुलिस ने उन्हें फ्लाई ओवर पर ही रोक रखा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें