Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur: miscreants killed a farmer and burnt bodies by pouring petrol in Ghatampur

कानपुर : घाटमपुर में किसान की हत्या, बदमाशों ने पेट्रोल डालकर फूंका शव

कानपुर देहात के घाटमपुर में बदमाशों ने किसान की हत्या करने के बाद पेट्रोल डालकर शव फूंक दिया। ग्रामीणों ने जली लाश देखी तो उनके होश उड़ गए। परिजनों से पूछताछ के बाद एक युवक को हिरासत में लिया गया है।...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान संवाद , घाटमपुरSun, 10 Jan 2021 09:13 AM
share Share

कानपुर देहात के घाटमपुर में बदमाशों ने किसान की हत्या करने के बाद पेट्रोल डालकर शव फूंक दिया। ग्रामीणों ने जली लाश देखी तो उनके होश उड़ गए। परिजनों से पूछताछ के बाद एक युवक को हिरासत में लिया गया है। वारदात के पीछे रंजिश बताई जा रही है।

दौलतपुर के शिवशंकर संखवार (55) बटाई पर खेती करते थे। अन्ना मवेशियों से फसल बचाने के लिए 24 घंटे खेत की रखवाली करते थे। शुक्रवार रात आठ बजे वह खेत पर थे। सुबह करीब आठ बजे तक जब शिवशंकर घर नहीं लौटे तो पत्नी सुशीला व बेटों ने तलाश शुरू की। ढूंढते हुए पहुंचे तो पड़ोसी विजय बहादुर के खेत में उनका अधजला शव पड़ा था। कत्ल की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव के पास खून व कोल्ड ड्रिंक की अधजली बोतल मिली। आशंका जताई जा रही कि इसी बोतल से सिर पर वारकर हत्या की गई और बाद में शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक की पत्नी से पूछताछ के आधार पर युवक को पकड़ा गया है। सतीश की तहरीर पर संतोषपुर निवासी अमित कुशवाहा, उसके भाई मंझिले उर्फ राजकुमार व मां पूतन देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि शुक्रवार शाम अमित व उसकी मां पूतन ने शिवशंकर को रास्ते में रोक कर गाली-गलौज की थी। अमित ने परिवार की महिला के चक्कर में न रहने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। सीओ के मुताबिक प्राथमिक जांच में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि घटना के पीछे अवैध संबंध हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें