पानी भरे ड्रम में गिरी दूध की बोतल, निकालने की कोशिश में मासूम सिर के बल गिरी, डूबने से मौत
रावतपुर इलाके में शनिवार को ढाई साल की बच्ची पानी भरे ड्रम में सिर के बल गिर गई। कुछ ही पल में उसकी डूबने से मौत हो गई। मासूम ड्रम में गिरी अपनी दूध की बोतल निकालने के लिए झुकी और हादसा हो गया।
रावतपुर इलाके में शनिवार को ढाई साल की बच्ची पानी भरे ड्रम में सिर के बल गिर गई। कुछ ही पल में उसकी डूबने से मौत हो गई। परिजन उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। ड्रम में गिरी दूध की बोतल को उठाने के चलते यह हादसा हुआ।
काकादेव पी ब्लॉक निवासी जितेंद्र जायसवाल वडोदरा की एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करते हैं। घर पर पत्नी ज्योति व ढाई साल की बच्ची लक्ष्मी परिवार के साथ रहती है। शनिवार को ज्योति कमरे में काम कर रही थी। लक्ष्मी हाथ में दूध की बोतल लेकर गेट के पास खेल रही थी। इस दौरान लक्ष्मी सीढ़ियां चढ़कर दूसरी मंजिल पर रहने वाली बड़ी मां के पास जा रही थी।
गलियारे में रखे पानी भरे ड्रम में उसकी दूध की बोतल गिर गई। दूध की बोतल उठाने के चक्कर में लक्ष्मी ड्रम में सिर के बल गिर गई। काफी देर तक उसकी आवाज न सुनाई देने पर ज्योति उसे खोजने बाहर निकली।
ज्योति ने बेटी को ड्रम में डूबा देखा तो चीख-पुकार मच गई और परिजन उसे पास के निजी हॉस्पिटल ले गए। रावतपुर संजय शुक्ला ने बताया कि ड्रम में गिरी दूध की बोतल उठाते समय हादसा होने की बात सामने आई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।