Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur Metro wait is over Metro started in exactly two years and 43 days You can travel even in 10 rupees

खत्म हुआ इंतजार, ठीक दो साल 43 दिन में शुरू हुई कानपुर मेट्रो ; 10 रुपये में भी कर सकेंगे सफर

कानपुर वासियों के लिए मेट्रो का इतजार खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 11 हजार करोड़ रुपये लागत की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम खंड की शुरुआत की। इस दौरान पीएम ने मेट्रो...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, कानपुरTue, 28 Dec 2021 04:31 PM
share Share

कानपुर वासियों के लिए मेट्रो का इतजार खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 11 हजार करोड़ रुपये लागत की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम खंड की शुरुआत की। इस दौरान पीएम ने मेट्रो रेल से यात्रा की। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद थे। बता दें कि कानपुर मेट्रो के ट्रैक व स्टेशन के सिविल निर्माण कार्य की शुरुआत 15 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री योगी ने की थी और अब ठीक दो साल 43 दिन बाद मेट्रो यात्री सेवाओं के लिए तैयार है। यूं तो आईआईटी से मोती झील तक प्राथमिक सेक्शन का काम पूरा होने में दो साल से भी कम वक्त लगा मगर पहले सीएमआरएस की एनओसी और अब प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ करने में 48 दिन और लग गए।

कानपुर मेट्रो में बुधवार की सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक आप सिर्फ 10 रुपये में मेट्रो से सफर कर सकेंगे। इतनी रकम में किसी भी एक स्टेशन से अगले स्टेशन तक जा सकेंगे। दो स्टेशनों तक जाने के लिए आपको 15 रुपये और 3 से 6 स्टेशनों तक सफर के लिए 20 रुपये देने होंगे। प्राथमिक सेक्शन के सभी नौ स्टेशनों (आईआईटी से मोतीझील) तक जाने के लिए आपको 30 रुपये देने होंगे। यात्रा के लिए आपको किसी भी स्टेशन के काउंटर से क्यूआर कोडयुक्त टिकट लेना होगा। इस टिकट को इलेक्ट्रॉनिक बैरियर पर लगी स्कैन मशीन पर टच कराना होगा। इसके साथ ही बैरियर खुल जाएगा और आप प्लेटफॉर्म पर पहुंच जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे से हर यात्री और गतिविधि की 360 डिग्री तक निगरानी होगी। टिकटिंग की पूरी व्यवस्था स्टेट बैंक के हाथों में होगी।

जल्द ही स्मार्ट कार्ड भी मुहैया होंगे
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि फिलहाल क्यूआर कोड से टिकट लेने की सुविधा दी गई है। जल्द ही स्मार्ट कार्ड भी मुहैया कराए जाएंगे। इसमें किराए में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वह कहते हैं कि प्रौद्योगिकी में प्रगति के साथ मेट्रो द्वारा पेश किया गया टिकटिंग मॉडल कानपुर शहर में दैनिक आवागमन के अनुभव को विश्व स्तर तक बढ़ा देगा। यह कार्ड यात्रियों को संपर्क रहित यात्रा अनुभव प्रदान करेगा। मेट्रो सेवाओं की शुरुआत लोगों के जीवन को बदल देगी और शहर में परिवहन के बुनियादी ढांचे में सुधार करेगी।

अब तक का सफर
● 15 नवंबर 2019 को एलीवेटेड ट्रैक का हुआ था शुभारंभ
● 10 नवंबर 2021 को 9 स्टेशनों पर ट्रायल रन हुआ शुरू
● 24 दिसंबर 2021 को यात्री सेवाओं के लिए मिली एनओसी
● 28 दिसंबर 2021 को पीएम ने यात्री सेवाओं का शुभारंभ किया
● 29 दिसंबर से टिकटों से शुरू होंगी राजस्व सेवाएं

कानपुर में मेट्रो परियोजना दो चरणों में पूरी होगी एवं दो कॉरिडोर होंगे। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के 32.6 किलोमीटर लंबे दोनों कॉरिडोर में कुल 30 मेट्रो स्टेशन होंगे। मेट्रो से एक बार में 974 यात्री सफर कर सकेंगे और ट्रेन की रफ्तार 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। इसके अनुसार, पहले कॉरिडोर की लंबाई भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से नौबस्ता तक 24 किलोमीटर की होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें