कानपुर हत्याकांड : संजीत यादव के परिजनों को सपा देगी 5 लाख रुपये, माया-प्रियंका ने बोला सरकार पर हमला
यूपी के कानपुर में बिकरूकांड के बाद बर्रा में लैब टैक्नीशियन संजीत यादव हत्याकांड से यूपी की सियासत गरमा गई है। इस घटना को लेकर विपक्षी दल ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला। विपक्षी दलों के नेताओं ने...
यूपी के कानपुर में बिकरूकांड के बाद बर्रा में लैब टैक्नीशियन संजीत यादव हत्याकांड से यूपी की सियासत गरमा गई है। इस घटना को लेकर विपक्षी दल ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला। विपक्षी दलों के नेताओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए साथ ही पुलिसकार्यप्रणाली को भी कठघरे में रखा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदेश में जंगलराज कायम होने की बात कही है। वहीं, पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखलेश यादव ने भी ट्वीटकर कानपुर पुलस पर सवाल उठाए। साथ ही मृतक के परिवार को 5 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की।
कानपुर से अपहृत इकलौते बेटे की मौत की ख़बर दुखद है. चेतावनी देने के बाद भी सरकार निष्क्रिय रही. अब सरकार 50 लाख का मुआवज़ा दे.
सपा मृतक के परिवार को 5 लाख की मदद देगी.
अब कहाँ है दिव्य-शक्ति सम्पन्न लोगों का भयोत्पादक प्रभा-मण्डल व उनकी ज्ञान-मण्डली.#PresidentRuleInUP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 24, 2020
प्रियंका ने साधा निशाना :
प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट कर कहा कि उप्र में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। आम लोगों की जान लेकर अब इसकी मुनादी की जा रही है। घर हो, सड़क हो,ऑफिस हो कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता। गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी के बाद अब कानपुर में अपहृत लैब टैक्नीशियन संजीत यादव की हत्या। पुलिस ने किडनैपर्स को पैसे भी दिलवाए और अब उनकी हत्या कर दी गई। एक नया गुंडाराज आया है। इस जंगलराज में कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने सरेंडर कर चुकी है।
...पुलिस ने किडनैपर्स को पैसे भी दिलवाए और अब उनकी हत्या कर दी गई।
एक नया गुंडाराज आया है।
इस जंगलराज में कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने सरेंडर कर चुकी है। 2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 24, 2020
राजबब्बर, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपह्त संजीत यादव के कत्ल के बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को फिरौती दिलवाई। कहां जाल बिछाया था। क्या जाल बिछाने के लिए 30 लाख से भरे बैग की जरूरत थी। कांग्रेस जनों ने पहले ही मामला उठाया था, लेकिन तवज्यो नहीं दी गई। बिलखती मां-बहन के असली गुनहगार सिर्फ अपहरणकर्ता है।
मायावती, बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट किया कि यूपी में जारी जंगलराज के दौरान एक और घटना में कानपुर में अपहरणकर्ताओं द्वारा श्री संजीत यादव की हत्या करके शव को नदी में फेंक दिया गया जो अति-दुःखद व निन्दनीय। प्रदेश सरकार खासकर अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यव्स्था के मामले में तुरन्त हरकत में आए, बीएसपी की यह मांग है।