Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur markets will remain closed till May 7 due to corona havoc

वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी 7 मई तक बंद रहेंगे कानपुर के बाजार

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कानपुर के व्यापारी मंगलवार के बाद भी 7 मई तक बाजार बंदी रखेंगे। व्यापारियों की मदद के लिए प्रशासन की अनुमति लेकर 50 आक्सीजन सिलेंडर का बैंक बनाएंगे। यह फैसला उत्तर...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता , कानपुरMon, 3 May 2021 11:48 AM
share Share

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कानपुर के व्यापारी मंगलवार के बाद भी 7 मई तक बाजार बंदी रखेंगे। व्यापारियों की मदद के लिए प्रशासन की अनुमति लेकर 50 आक्सीजन सिलेंडर का बैंक बनाएंगे। यह फैसला उत्तर प्रदेश उद्योग व व्यापार संघर्ष समिति की वर्चुअल मीटिंग में लिया गया। मीटिंग में सभी ने एक स्वर में कहा कि व्यापारी समाज लाचार है। वह मदद करना चाहता है। प्रशासन साथ नहीं दे रहा है। अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं।

50 बेड बनाने का भी प्रस्ताव
र्मींटग ने सभी ने एक स्वर में रोष जताया कि प्रशासन व्यापारी समाज की सुन नहीं रहा है। वरिष्ठ व्यापारी नेता सुरेंद्र सनेजा के प्रस्ताव पर फैसला लिया गया कि शुक्रवार 7 मई तक कानपुर के बाजार बंद रहेंगे। व्यापारी नेता प्रदीप गुप्ता और ओमकार अग्रवाल ने कहा कि 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर व्यापारियों की मदद के लिए की जाएगी। अनूप शुक्ला ने 50 बेड आक्सीजन सुविधा समेत एक गेस्ट हाउस में बनाने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का स्वागत किया गया। 

कमिश्नर से मिलेंगे
यह प्रस्ताव भी लाया गया कि मुख्यमंत्री को अधिकारियों के फोन न उठाने की जानकारी दी जाएगी। मदन भाटिया ने शहर में खाली पड़े शेल्टर होम में कोविड अस्पताल बनाने की मांग की। यह तय किया गया कि व्यापारी जल्द ही मंडलायुक्त से मिलकर आक्सीजन सिलेंडर सुविधा व अस्पताल स्थापित करने की अनुमति संबंधी वार्ता की जाएगी। र्मींटग का संचालन फीटा के उमंग अग्रवाल और नौघड़ा कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष शेष नारायण त्रिवेदी ने किया। नवीन शर्मा, पंकज ग्रोवर, मनीष कटारिया, असद इमरान, शिव कुमार गुप्ता, मनोज शुक्ला, विनय अरोड़ा, अभिमन्य आदि रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें