कानपुर-लखनऊ हाईवे आठ लेन का काम जल्द होगा शुरू
कानपुर-लखनऊ हाईवे आठ लेन करने और झकरकटी समानांतर फ्लाईओवर निर्माण की कवायद जल्द शुरू होगी। दिल्ली में गुरुवार को मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह...
कानपुर-लखनऊ हाईवे आठ लेन करने और झकरकटी समानांतर फ्लाईओवर निर्माण की कवायद जल्द शुरू होगी। दिल्ली में गुरुवार को मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह आश्वासन दिया। महाना ने लखनऊ राजमार्ग पर दिनोंदिन बढ़ रहे वाहनों के लोड की बात कही तो गडकरी ने काम शुरू कराने का वादा किया।
गुरुवार को दिल्ली स्थित केंद्रीय भूतल परिवहन परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे सतीश महाना ने बताया कि शहर की अन्य सड़कों को बनाने को लेकर भी चर्चा हुई। कानपुर-लखनऊ हाईवे आठ लेन होने से आमजन को बड़ी राहत होगी। इसके अलावा कानपुर से लखनऊ पहुंचने का समय भी कम हो जाएगा। शहर आगमन पर नमामि गंगे के चल रहे सभी प्रोजेक्टों की गडकरी समीक्षा भी करेंगे। लखनऊ राजमार्ग पर रोजाना लाखों भारी, हल्के और दोपहिया वाहन निकलते हैं
---
सीओडी पुल की दूसरी लेन के बंद काम का रखा मुद्दा
पिछले दस साल से निर्माणाधीन सीओडी फ्लाईओवर की एक लेन भले ही चालू हो गई हो पर दूसरी लेन का काम बिल्कुल ठप पड़ा हुआ है। सतीश महाना ने सीओडी फ्लाईओवर को जल्द से जल्द चालू कराने की बात कही तो भूतल परिवहन मंत्री ने कहा कि इसके निर्देश तो जारी कर दिए गए थे पर किस वजह से यह काम लटका है, उसकी जानकारी करवाएंगे। जल्द ही इस फ्लाईओवर की दूसरी लेन भी चालू कर दी जाएगी।
----
गंगा घाट चमकेंगे,13 को शहर आएंगे गडकरी
सतीश महाना ने गडकरी से नमामि गंगे के तहत गहरी सीवर लाइन के साथ ही कानपुर के घाटों के सौंदर्यीकरण की बात की। नितिन गडकरी ने कहा कि 13 अगस्त को कानपुर में नमामि गंगे का कार्यक्रम है। कानपुर से निकलने वाली गंगा धारा को निर्मल बनाने का खाका बहुत पहले तैयार हो चुका है। जल्द ही गंगा की धारा निर्मल होगी और इसको प्रदूषित करने वाले कारक हरहाल में दूर किए जाएंगे।