Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur lockdown : buy grocery items on cart and e-rickshaws from today

कानपुर लॉकडाउन : आज से ठेले व ई-रिक्शा पर भी खरीदिए परचून के सामान

लॉकडाउन के दौरान कानपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सब्जी की तरह किराना के ठेले भी शहर में घूमेंगे। डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने लोगों की दिक्कतों को देखते हुए ऐसी व्यवस्था कर दी है। होम...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, कानपुर। Wed, 8 April 2020 10:37 AM
share Share
Follow Us on

लॉकडाउन के दौरान कानपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सब्जी की तरह किराना के ठेले भी शहर में घूमेंगे। डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने लोगों की दिक्कतों को देखते हुए ऐसी व्यवस्था कर दी है। होम डिलीवरी जारी रहेगी।

डीएम ने कहा है कि बहुत बड़ी आबादी अधिकतम 100 रुपए का सामान एक बार में खरीदती है। होम डिलीवरी की व्यवस्था उनके लिए उपयुक्त नहीं थी। ठेले पर लोग दो, पांच और दस रुपए का भी सामान खरीद सकेंगे। ठेले के साथ ई-रिक्शा पर भी परचून का सामान बेचा जा सकेगा। आटा, दाल, चावल, तेल, चीनी, साबुन लेने के लिए किसी दुकान या जनरल स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं है।  

ई रिक्शा के लिए थाने से पास लेना होगा
ई-रिक्शा पर सामान बेचने के लिए स्थानीय थाने से पास लेना होगा जबकि ठेले पर बिक्री के लिए किसी पास की जरूरत नहीं होगी। 

बहुत बड़ी आबादी को राहत
पूर्ण लॉक डाउन को देखते हुए व्यवस्था में थोड़ा राहत दी गई है। डीएम ने बताया कि पहले दिन थोड़ा दिक्कत हुई लेकिन बुधवार से सब कुछ सामान्य हो जाएगा। तमाम लोगों ने बताया कि होम डिलीवरी उनके लिए उपयुक्त नहीं है। दस पांच रुपए का सामान होम डिलीवरी के जरिए नहीं मंगाया जा सकता। ऐसे लोगो की संख्या  बहुत ज्यादा है। ऐसी दिक्कतों को देखते हुए डीएम ने देर रात आदेश जारी किया।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा
आदेश में कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा। किसी ठेले, या ई रिक्शा पर भीड़ नहीं लगनी चाहिए। ओवरचार्जिंग रोकने के लिए टीमें लगाई गई हैं। कंट्रोल रूम में शिकायत की जा सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें