कानपुर: GSVM में अब पड़ोसी जिलों के सैंपलों की नहीं होगी आरटीपीसीआर जांच, ये है वजह
कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब में बाहरी जिलों के सैंपलों की RTPCR जांच नहीं होगी जबकि पिछले कोरोना काल में इसी कोविड लैब में कानपुर और बुंदेलखंड मंडल के सैंपलों की भी जांच होती रही है।
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब में बाहरी जिलों के सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच नहीं होगी जबकि पिछले कोरोना काल में इसी कोविड लैब में कानपुर और बुंदेलखंड मंडल के सैंपलों की भी आरटीपीसीआर जांच होती रही है। कोविड लैब की क्षमता को बढ़ा दिया गया है। अब यहां 24 घंटे में रोज 15 सौ सैंपलों की जांच हो सकेगी।
स्वास्थ्य विभाग ने हमीरपुर, महोबा, इटावा समेत सभी नौ जिलों को एडवाइजरी जारी की है कि आरटीपीसीआर सैंपल अपने पास की कोविड लैब में ही भेजें। कोविड लैब कई जिलों में लगा दी गई हैं। अभी सवैंपलों की जांच का इतना दबाव नहीं है। पिछली बार विभाग ने लैब को 92 टेक्नीशियनों का स्टाफ दिया था। लैब के मौजूदा स्टाफ से रोज 15 सौ तक आरटीपीसीआर जांच हो सकेंगी। मेडिकल कॉलेज ने एक्सट्रैक्शन मशीन के साथ किट भी उपलब्ध करा दी है। एक किट में 92 सैंपल एक साथ लगाए जा सकेंगे। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन का कहना है कि कोविड लैब में कानपुर शहर के ही नमूने भेजे जाएंगे। जरूरत पड़ी तो कानपुर देहात के नमूने भी लिए जा सकेंगे। लैब की जरूरतों के लिए भी प्रस्ताव के लिए कह दिया गया है।
शहर में कोरोना का एक एक्टिव केस
कानपुर शहर में रविवार को कोरोना का नया केस नहीं आया। एक मरीज को होम आइसोलेशन में स्वस्थ मान लिया गया इसलिए सिर्फ एक ही एक्टिव केस बचा है। सीएमओ डॉ.आलोक रंजन की रिपोर्ट के अनुसार 576 सैंपल लिए गए। एंटीजन टेस्ट 442 लोगों के किए गए पर कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला जबकि 134 का सैंपल आरटीपीसीआर के लिए कोविड लैब के लिए भेजा गया।