कानपुर के ये दो परिवार घर के अंदर भी पहनते हैं हेलमेट, जानें क्या है मजबूरी
कानपुर में हिंसा अभी भी पूरी तरह से बंद नहीं हुई है। शहर के एक इलाके में दो परिवार ऐसे भी हैं जिन्हें अभी घर के अंदर भी हेलमेट पहनने पड़ते हैं। घर के खुले हिस्से में आने के लिए वो हेलमेट पहनते हैं।
कानपुर। कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में दो परिवार घर में भी हेलमेट पहनते हैं। दहशत के कारण दामोदर नगर में रहने वाले दो परिवार हेलमेट पहनकर घर के खुले हिस्सों में जाते हैं। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य बालकनी या छत पर जाने के लिए हेलमेट पहन कर जाते हैं। यहां तक की घर के बाहर भी निकलते समय इनके सिर पर हेलमट होता है। उनके आसपास और पड़ोस में रहने वाले अन्य परिवार भी दहशत में हैं। इस समस्या के साथ दोनो पीड़ित परिवार पुलिस के पास शिकायत लेकर भी पहुंचे। पुलिस ने मामले की जानकारी होने पर शिकायत के आधार पर जांच की। परिवारों का कहना है कि अभी तक उनकी समस्या का कोई भी हल नहीं निकाला जा सका।
दरअसल, हाल ही में कानपुर में हिंसा हुई थी। इस हिंसा की चपेट में कानपुर के कई इलाके आए। इस हिंसा पर पुलिस ने कैसे भी काबू पा लिया। इसी हिंसा के बाद भी कुछ इलाकों में छोटी-छोटी घटनाएं हो रही हैं। ऐसे ही बर्रा के दामोदर नगर में रहने वाले आदित्य शर्मा पेशे से शिक्षक है। इनके घर के पास भी हिंसा के बाद से पत्थरबाजी हो रही है जिस कारण इलाके के लोग दहशत में हैं। आदित्य और उनके परिवार के लोग घर के अंदर हेलमेट पहने नजर आते हैं।
बताया जा रहा है कि घर का कोई सदस्य छत पर कपड़े सुखाने या अन्य किसी काम से जाता है तो हेलमेट पहन लेता है। यही हाल पड़ोस में रहने वाले दिनेश सक्सेना के परिवर का भी है। जानकारी के मुताबिक इनके घरों में बीते चार दिनों से पत्थर बरस रहे हैं। उनके घर पर रुक-रुककर पत्थरबाजी हो रही है। उनका कहना है कि आसपास कोई पत्थर फैंकते दिखता नहीं है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। हालांकि पुलिस वालों के जांच करने आने पर भी उनके घर पर पत्थर बरसाए गए। पुलिस वाले जांच करके पता नहीं लगा पाए कि ये कहां से आ रहे या कौन फेंक रहा है।