Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़kanpur encounter case vikas dubey posters pasted at indo nepal sonauli border

सोनौली बार्डर पर लगे ढाई लाख के इनामी विकास दुबे के पोस्‍टर, हर शख्‍स की हो रही निगरानी 

कानपुर में सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी ढाई लाख के इनामी विकास दुबे के नेपाल भागने की आशंका को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। सोमवार को सोनौली के सीमाई क्षेत्र में...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , महराजगंज Mon, 6 July 2020 07:32 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर में सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी ढाई लाख के इनामी विकास दुबे के नेपाल भागने की आशंका को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। सोमवार को सोनौली के सीमाई क्षेत्र में मोस्ट वांटेड विकास के पोस्टर लगाए गए।

वहीं, रोडवेज और छोटी गाड़ियों से सोनौली सीमा की ओर आने वाले सभी लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है। सोनौली कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। सीमा की ओर आने वालों पर सतर्क निगाह रखी जा रही है। 

सूत्रों के अनुसार मोस्ट वांटेड विकास दुबे के नेपाल भागने की आशंका को लेकर खुफिया एजेंसियां और पुलिस अपने मुखबिरों का जाल बिछा चुकी हैं। आने वालों पर नजर रखने के साथ ही भारतीय अफसर नेपाली पुलिस के संपर्क में हैं। हालांकि लॉकडाउन के बाद से भारतीयों-नेपालियों की एक-दूसरे देश में सामान्‍य आवाजाही नहीं हो रही है लेकिन फिर भी नेपाली पुलिस से समन्वय बनाकर रखा जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें