Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur Double Murder: daughter killed parents with the help of boyfriend for property

कानपुर डबल मर्डर: जिस बेटी को माता-पिता ने लिया था गोद, उसी ने उतारा मौत के घाट

कानपुर में दंपती की हत्या के मामले को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सॉल्व कर दिया। दरअसल दंपति की बेटी ने संपत्ति के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर माता-पिता की गला रेतकर हत्या कर दी।

Shivendra Singh प्रमुख संवाददाता, कानपुरTue, 5 July 2022 09:57 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर के बर्रा-2 में दंपती के हत्या से मंगलवार सुबह इलाके में सनसनी फैल गई। सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर, भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वारदात की छानबीन शुरू की तो पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही इस केस को सॉल्व कर दिया। दरअसल दंपति की बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर माता-पिता की गला रेतकर हत्या कर दी। वो दोनों भाई को भी मारने गए थे लेकिन गेट न खुल पाने की वजह से वह बच गया।

मूलरूप से खागा निवासी मुन्नालाल उत्तम (61 वर्ष) बर्रा-2 में पत्नी राजदेवी (55), बेटे अनूप उत्तम और गोद ली हुई बेटी कोमल के साथ रहते थे। मुन्नालाल फील्ड गन फैक्ट्री में सुपरवाइजर थे और एक साल पहले ही रिटायर हुए थे। तय योजना के मुताबिक सोमवार देर रात कोमल ने पहले माता-पिता और भाई को जूस में कीटनाशक मिलाकर दिया और फिर प्रेमी रोहित को बुला लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर मुन्नालाल को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद बगल वाले कमरे में सो रहीं राजदेवी की भी चाकू से हत्या कर दी।

संपत्ति को लेकर की हत्या
वारदात के बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो कोमल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि संपत्ति को लेकर रोहित के साथ मिलकर माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया। भाई को भी वह मारना चाहती थी मगर उसने गेट ही नहीं खोला जिसके कारण वह बच गया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ रोहित
पुलिस मुन्नालाल के घर के दाईं ओर रहने वाले मनीष मिश्रा के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर ले गई। जबकि बायीं तरफ रहने वाले अभिषेक कुमार के यहां पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा देखा तो सफेद रंग का कपड़ा मुंह में लपेटे रोहित सोमवार देर रात 12:52 बजे घर में घुसते और फिर वहां से रात 2:10 बजे बाहर निकलते देखा गया। जब वह घर में दाखिल हुआ था तो उसके हाथ खाली थे मगर बाहर निकलते वक्त एक झोला हाथ में था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें