चौबेपुर में युवक की गला रेत कर हत्या, जंगल में मिले शव से हड़कंप
चौबेपुर के दिलीप नगर गांव के युवक की जंगल में गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही सनसनी फ़ैल गई। मौके पर चौबेपुर इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही।
चौबेपुर। चौबेपुर के दिलीप नगर गांव के युवक की जंगल में गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही सनसनी फ़ैल गई। मौके पर चौबेपुर इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनो से पूछताछ करने के घटना स्थल की जांच की। चौबेपुर दिलीप नगर गांव के मजरा गणेश गंज निवासी छोटे लाल बाल्मिक के चार बेटों में दूसरे नंबर के बेटे तारा बालमिक 28 वर्ष मंगलवार की रात अपने मामा के लडके हर्ष व एक अन्य के साथ स्कूटी से निकला था। रात में घर नही पहुंचा।
सुबह परिवार के लोग खोजने निकले। तारा का शव गांव को जाने वाली सड़क किनारे जंगल में पड़ा मिला। सूचना पहुंचते ही परिजनो समेत ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मृतक का गला आधे से ज्यादा कटा हुआ था। उसकी चप्पले शव के पास ही पड़ी थी। हर्ष व उसका साथी फरार है। पुलिस ने जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिएं भेजा। मृतक की मां विमला ने बताया कि बेटा एक कालेज में काम करता था। कल काम पर नहीं गया था। हत्या में पुलिस आशनाई के साथ कुछ दिन पहले विवाद को लेकर जांच की जा रही हैं। हर्ष के मोबाइल की लोकेशन निकाली जा रही हैं।
दिलीप नगर के पास तारा बाल्मीकि की हत्या के मामले में पुलिस आशनाई के बिंदु पर भी जांच कर रही है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि उसका दिलीप नगर के एक घर में आना जाना था, कई बार इसी बात को लेकर विवाद हो चुका था।