Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanpur Central railway station 5 Rs cheating on water bottle now imposed one lakh rupees fine

रेलवे स्टेशन पर पानी की बोतल में पांच रुपये की ठगी, अब लगा एक लाख जुर्माना

कानपुर सेंट्रल पर पानी की कालाबाजारी और ओवरचार्जिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात चार यात्रियों को कानपुर सेंट्रल पर आईआरसीटीसी के स्टाल पर 15 के स्थान पर 20 रुपये की रेलनीर की बोतल दी गई।

Shivendra Singh प्रमुख संवाददाता, कानपुरTue, 7 June 2022 06:45 PM
share Share

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पानी की कालाबाजारी और ओवरचार्जिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात कटिहार से आनंद विहार जाने वाले चार यात्रियों को कानपुर सेंट्रल पर आईआरसीटीसी के स्टाल पर 15 के स्थान पर 20 रुपये की रेलनीर की बोतल दी गई। शिकायत पर वाणिज्य निरीक्षकों का दल मौके पर गया और अतिरिक्त वसूली गई रकम को वापस कराया। इसके साथ ही स्टाल को बंद करा रिपोर्ट अफसरों को दी। रेलवे अफसरों ने स्टाल संचालक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। इसकी रिपोर्ट भी आईआरसीटीसी के सीएमडी को दिल्ली भेज स्टाल को सीज करने की सिफारिश की है।

बीते सोमवार को जोगबनी से आनंदविहार जा रही 12487 सीमांचल एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर रुकी। कटिहार से आनंदविहार जा रहे नईम, सुनील सिंह, राजू राय और एमपी बॉडी ने सोपान रेस्टोरेंट के स्टाल पर पहुंचे। चारों यात्रियों ने छह रेलनीर की बोतल खरीदी। 120 रुपये में छह बोतल स्टाल संचालक ने दी। इसकी सूचना पर वाणिज्य निरीक्षक कपिल सहित दो सीएमआई मौके पर गए। पूछताछ में ओवरचार्जिंग की पुष्टि हुई तो तत्काल वेंडर विकास सिंह से अतिरिक्त वसूली गई रकम वापस कराई तो वेंडर सीएमआई दल के हाथ पैर जोड़ने लगा। सीएमआई की रिपोर्ट पर स्टाल संचालक पर एक लाख रुपये का जुर्माना और उसे सीज करने की रिपोर्ट आईआरसीटीसी को वाणिज्य विभाग ने भेज दी है।    

जीएम की ठगी के बाद भी नहीं सुधरे
सेंट्रल स्टेशन पर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार से भी कानपुर सेंट्रल पर वेंडरों ने ओवरचार्जिंग करके उन्हें भी 15 के स्थान पर 20 रुपये की रेलनीर बोतल 1 जून को दी थी। इस पर सीआईटी स्टेशन, सीएमआई सहित पांच रेलकर्मियों को निलंबित किया गया था। इस पर स्टाल सीज करने के साथ ही जुर्माना भी लगा था। इसके बाद भी स्टेशन पर ओवरचार्जिंग का खेल बंद नहीं हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें