कानपुर : जीजा ने साले को धारदार हथियार से मार डाला, पत्नी मरणासन्न
कानपुर जिले में कल्याणपुर के लखनपुर इलाके में 1800 रुपए के विवाद में जीजा ने अपने साले की ही धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पिटाई से पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे हैलट अस्पताल में...
कानपुर जिले में कल्याणपुर के लखनपुर इलाके में 1800 रुपए के विवाद में जीजा ने अपने साले की ही धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पिटाई से पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर के बाहर लहूलुहान हालत में पड़ी महिला को देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। वारदात के बाद आरोपी बच्चों को लेकर फरार हो गया है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक और पुलिस टीम ने आलाकत्ल को कब्जे में लेकर घटनास्थल को सील कर दिया है।
लखनपुर में किराए के मकान में रहने वाला राकेश शटरिंग में सरिया का जाल बनाने का काम करता था। राकेश की पत्नी सोनी रक्षाबंधन पर मायके फतेहपुर गई थी। गुरुवार रात सोनी अपने भाई राजा (20) के साथ घर आई। जहां पर पति ने सोनी से रक्षाबंधन में दिए अट्ठारह सौ रुपए वापस करने की बात कही। जिस पर दोनों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते राकेश ने अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पर राकेश ने अपने साले की गर्दन और सिर में चापड़ से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। बीच- बचाव में पत्नी सोनी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद राकेश अपने बच्चों को लेकर मौके से फरार हो गया है। घर के बाहर लहूलुहान हालत में पड़े देख पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर वीर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गंभीर रूप से घायल महिला को हैलट में भर्ती करा दिया गया है। आलाकत्ल को पुलिस ने बरामद किया है। हत्यारे की तलाश में दबिश दी जा रही है।