Video: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार मां-बेटी को मारी जोरदार टक्कर, महिला की मौत; स्कूल बंक कर घूमने निकले थे 4 स्टूडेंट्स
कानपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी पर सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी चला रही महिला की मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
यूपी के कानपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी पर सवार मां-बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक में 2 युवक और 2 लड़कियां थीं। चारों ही नाबालिग थीं। वहीं, इस दर्दनाक हादसा एक सीसीटीवी में कैद हो गया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये घटना किदवई नगर क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर चार स्टूटेंड्स जिसमें से 2 लड़के और 2 लड़कियां स्कूल बंक मारकर कार से चारों घूमने निकल गए। नाबालिग बिना लाइसेंस की ही गाड़ी चला रहे थे। साकेत नगर टेलीफोन एक्सचेंज के पास कार तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इससे स्कूटी पर सवार मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि युवती की हालत गंभीर है। उसके कूल्हे की हड्डी टूट गई।
इस मामले में डीसीपी दक्षिण ने बताया कि थाना किदवईनगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 2 अगस्त को कार सवार चालक के द्वारा एक स्कूटी में टक्कर मारी गई थी, सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। हालांकि दौरान उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई और एक बच्ची इलाजरत हे। इस संबंध में परिवारीजनों द्वारा थाना हाजा पर दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। नाबालिग चालक को पुलिस हिरासत में लिया गया है। पूछताछ कर नियमानुसार अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।