Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kannauj: Three people killed in a fierce accident between roadways bus and car

कन्नौज : रोडवेज बस व कार में जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

कन्नौज में जलालपुर पनवारा के निकट रोडवेज बस और कार में आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। छह घायलों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से राजकीय मेडिकल कॉलेज...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान संवाद, कन्नौजMon, 28 Sep 2020 07:39 AM
share Share
Follow Us on

कन्नौज में जलालपुर पनवारा के निकट रोडवेज बस और कार में आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। छह घायलों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

फर्रुखाबाद के झसी गांव में एक गमी में शामिल होकर एक परिवार के 10 लोग कार से वापस कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलरामनगर जा रहे थे। जलालपुर के करीब सामने से आ रही कन्नौज डिपो की रोडवेज बस से कार की सीधा टक्कर हो गई। हादसे में बलरामनगर निवासी शकुंतला श्रीवास्तव, इनका डेढ़ वर्षीय नाती आयुष और कार चालक अजीत की मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार के राजेश, रोहित, मोहित, खुशी, साधना व पूजा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद इनको तिर्वा के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जबकि 45 वर्षीय बृजेश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम राकेश मिश्र एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह समेत कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में तीन लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है साथ ही दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें