यूपी के दो हजार से ज्यादा किसानों को झटका, वापस करनी होगी सम्मान निधि, नहीं तो होगी रिकवरी, जानें वजह
यूपी के बदायूं जिले के दो हजार से अधिक किसानों को बड़ा झटका लगा है। इन किसानों ने अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हासिल कर ली है, जो वापस करनी होगी।
यूपी के बदायूं जिले के दो हजार से अधिक किसानों को बड़ा झटका लगा है। इन किसानों ने अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हासिल कर ली है, जो वापस करनी होगी। समय पर किसान सम्मान निधि वापस नहीं करने पर इन लोगों के खिलाफ रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल ये ऐसे किसान हैं जो आयकरदाता हैं। ऐसे किसान सम्मान निधि की श्रेणी में नहीं आते हैं। ऐसे किसानों की लिस्ट विभाग ने तैयार की है। इन सभी किसानों से अब सम्मान निधि की रिकवरी की जाएगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए जनपद के 4.84 लाख किसान पात्र हैं। इन किसानों में 2060 आयकर फाइल रिर्टन करने वाले किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले लिया है। जबकि नियमानुसार आयकरदाता किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं ले सकते हैं। आयकरदाता किसानों द्वारा सम्मान निधि लेने की पुष्टि पीएम पोर्टल के माध्यम से प्राप्त डेटा से हुयी है। कृषि अफसरों ने पीएम पोर्टल से आयकरदाता किसानों की सूची निकाल ली है। यह सम्मान निधि डीडी कृषि कार्यालय से संपर्क कर डायरेक्टर एग्रीकल्चर एंड फाइनेंस कंट्रोलर लखनऊ के खाते में वापस करनी होगी। डीडी कृषि मनोज कुमार ने बताया कि जिन आयकरदाता किसानों ने सम्मान निधि ली है, वह खुद से वापस कर दें, अन्यथा रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।
पहली से 15 वीं किश्त का लाभ
गत माह तक पीएम किसान सम्मान निधि की 15 किश्तें जारी हो चुकी हैं। जो किसान आयकरदाता हैं इन किसानों ने पहली से लेकर 15 वीं किश्त तक का लाभ लिया है। पीएम किसान सम्मान निधि गलत तरीके से लेने वाले किसान अब परेशान हैं।
ब्लॉक कर्मी जाएंगे घर
अगर आयकरदाता किसान खुद से किसान सम्मान निधि वापस नहीं करते हैं तो ब्लॉक स्तरीय कृषि कर्मचारी किसानों के घर जाएंगे और सम्मान निधि वापस कराने की प्रकिया पूरी कराएंगे। आयकरदाता किसान सम्मान निधि वापस नहीं करते हैं तो कार्रवाई करायी जाएगी।