यूपी में खुलेगा नौकरी का पिटारा, 25 हजार नए पैक्स से एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारिता विभाग 25 हजार बहु उ्द्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) खोलेगा। इन बी-पैक्स के माध्यम से एक लाख लोग सीधे रोजगार से जुड़ेंगे।
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारिता विभाग 25 हजार बहु उ्द्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) खोलेगा। इन बी-पैक्स के माध्यम से एक लाख लोग सीधे रोजगार से जुड़ेंगे। अप्रत्यक्ष रूप से भी बड़ी संख्या में ग्रामीणों के रोजगार से जुड़ने के रास्ते खुलेंगे। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 10 हजार बी-पैक्स खोलने की तैयारी की गई है। सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने देश में दो लाख बी-पैक्स खोलने का लक्ष्य तय किया है। जिसमें से 25 हजार बी-पैक्स यूपी में खोले जाएंगे।
बी-पैक्स का मॉडल बाइलाज तैयार किया गया
बी-पैक्स ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ ही ग्रामीणों को घर के पास ही 32 तरह की सेवाएं देने का काम करेंगे। सहकारिता विभाग ने बी-पैक्स के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कई तरह की सेवाएं मुहैया कराने के लिए मॉडल बाइलाज तैयार कर लिया है। जिसके तहत ये पैक्स अस्पताल, शैक्षिक संस्थान के साथ ही व्यवसायिक कार्य कर सकेंगे।
ग्रामीणों की अधिकांश जरूरतें पूरी करेंगे ये पैक्स
बी-पैक्स के मॉडल बाइलाज के मुताबिक अब पैक्स सामान्य सेवा केंद्र, जन औषधि केंद्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य की दुकानें, पेट्रोल पंप का संचालन, एलपीजी वितरक के साथ ही किसानों के खेत की मिट्टी, बीज और उर्वरकों का परीक्षण के साथ ही पूर्व की भांति उर्वरक, बीज व उपकरण किसानों को मुहैया कराते रहेंगे।
केंद्र सरकार की कई योजनाओं से जुड़ेंगे
इसके अलावा जैविक खाद के प्रमोटर के रूप में भी पैक्स काम करेंगे। जैव कार्बनिक उर्वरकों के थोक व खुदरा विक्रेता के रूप में पैक्स, ड्रोन आपरेटर, बैंक करेस्पांडेंट, पीएम किसान संपदा योजना में पैक्स, आपरेशन ग्रीन, एफपीओ के रूप में पैक्स, गंगा सहकार ग्रामों को विकसित करने, पीएम कुसुम, पीएम-ईजीपी, बहुराज्यीय बीज सहकारी समिति, जैविक सहकारी समिति आदि काम पैक्स कर सकेंगे।
कृषि अवस्थापना निधि योजना में पैक्सों की होगी अहम भूमिका
कृषि अवस्थापना निधि योजना के तहत फ्लोर मिल, दाल मिल, तेल मिल, छंटाई, ग्रेडिंग व पैकेजिंग यूनिट, कोल्ड स्टोरेज एवं कोल्ड चेन, राइपनिंग चेंबर, गोदाम बनाकर नाबार्ड की कृषि विपणन संरचना योजना में सब्सिडी लेने आदि काम किए जाने हैं। इस योजना के तहत प्रदेश में सक्रिय 800 पैक्सों के प्रस्ताव स्वीकृत भी कर लिए गए हैं।
सहकारिता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने बताया,बी-पैक्स के तहत अगले तीन साल में यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में 25 हजार नये पैक्स खोले जाएंगे। 10 हजार पैक्स इस साल खोल देने का लक्ष्य है। प्रति पैक्स पर चार व्यक्तियों को सीधे रोजगार मिलेगा। बी-पैक्स ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने के साथ ही ग्रामीणों के जीवन को आसान करेंगे।