Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़jiski lathi uski bhans Yogi explained meaning Shivpal yadav Akhilesh yadav socialism In Mainpuri

जिसकी लाठी उसकी भैंस...मैनपुरी में योगी ने समझाया शिवपाल-अखिलेश के समाजवाद का मतलब

मैनपुरी के क्रिश्चियन कॉलेज के मैदान पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा ने डिंपल को हरवाने के लिए मैदान में उतार दिया है। चुनाव हारने के बाद सपा वाले हार के बहाने ढूंढेंगे।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 2 Dec 2022 04:22 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के तीन जिलों में हो रहे उपचुनाव को लेकर सपा और भाजपा के बड़े नेताओं की जनसभाएं जारी हैं। रामपुर के बाद मैनपुरी में भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य को जिताने की अपील करने पहुंचे सीएम योगी ने शिवपाल और अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला। मैनपुरी के क्रिश्चियन कॉलेज के मैदान पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा ने डिंपल को हरवाने के लिए मैदान में उतार दिया है।

डिंपल के हारते ही सपा वाले हार के तरह-तरह के बहाने ढूंढेंगे। सीएम योगी ने मैनपुरी की जनता से अपील करते हुए कहा कि सपा के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। सीएम योगी ने शिवपाल और अखिलेश के समाजवाद का मतलब समझाया। दोनों के समाजवाद को अलग-अलग बताया। उन्होंने कहा, शिवपाल का समाजवाद लठैत समाजवाद है। उन्होंने कहा, जिसका लाठी उसकी भैंस, ये शिवपाल का समाजवाद है। अखिलेश के समाजवाद का मतलब है अवसरवादी समाजवाद। सपा पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा, मैनपुरी को समाजवाद नहीं अब रामराज्य चाहिए।

जसवंतनगर विधानसभा सीट पर सपा का विधायक होने को लेकर योगी बोले, अगली बार ये सीट भी नहीं बचेगी। अब इस सीट पर भी भाजपा का कब्जा होगा। मैनपुरी की जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सरकार की योजनाओं का भी बखान किया। उन्होंने कहा डबल इंजन सरकार सेवा में तत्पर है। रामराज्य में ही सबका साथ सबका विकास संभव है। सीएम योगी बोले, बिना भेदभाव के सबको योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें