यूपी : जीजा के घर आई साली की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, बाद में आरोपी ने खुद कर लिया सुसाइड
बांदा जिले के अतर्रा कस्बे में शनिवार शाम एक किशोरी की कथित रूप से हत्या करने के आरोपी युवक का शव रात में रेल पटरी पर मिला। अतर्रा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश मिश्रा ने रविवार सुबह...
बांदा जिले के अतर्रा कस्बे में शनिवार शाम एक किशोरी की कथित रूप से हत्या करने के आरोपी युवक का शव रात में रेल पटरी पर मिला। अतर्रा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश मिश्रा ने रविवार सुबह पीटीआई-भाषा को बताया, शनिवार रात करीब नौ बजे गल्ला मंडी के नजदीक राजा का तालाब बस्ती में रेल पटरी पर एक युवक का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान नन्हे आरख (25) निवासी महदू पुरवा के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया, इसके पहले नन्हे आरख शाम करीब छह बजे अपनी भाभी की छोटी बहन (17) पर कथित रूप से कुल्हाड़ी से हमला करने के बाद फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि रात नौ बजे रेल पटरी पर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। एसएचओ ने बताया, किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया था। रविवार सुबह आरोपी युवक के शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये है पूरा मामला
बांदा जिले के अतर्रा क्षेत्र निवासी पल्लेदार की मप्र के सतना में शादी हुई है। पल्लेदार के पत्नी के नवरात्र में बेटी हुई थी। इस पर वह अपनी 18 वर्षीय साली को देखभाल के लिए ले आया था। पल्लेदार पांच भाई हैं। सबसे छोटे भाई को छोड़कर सभी शादीशुदा हैं और सभी एक ही मकान में रहते हैं। शनिवार को पल्लेदार धान खरीद केंद्र मजदूरी करने गया था। परिवार के अन्य सदस्य खेत में धान की कटाई के लिए गए थे। जबकि पल्लेदार की पत्नी बेटी को लेकर पड़ोस में गई हुई थी।
घर पर पल्लेदार की साली और उसका सबसे छोटा भाई था। देर शाम पल्लेदार की पत्नी घर लौटी तो कमरे में बहन का रक्तरंजित शव देख चीख पड़ी। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े। जानकारी पर कुछ ही देर में सीओ अतर्रा रामप्रकाश शर्मा और कोतवाल फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि सिर पर कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या की गई है। युवती की हत्या के बाद से पल्लेदार का सबसे छोटा भाई फरार था। जिस कुल्हाड़ी से युवती के सिर पर हमला किया गया, उसे भी पुलिस ने घर में भूसे के अंदर से बरामद कर लिया है।