Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Jaunpur Dalit girl was picked up from home and kept scratching in sugarcane field case after VIDEO went viral

यूपी के जौनपुर में दलित किशोरी को घर से उठाया और गन्ने के खेत में नोचते रहे, VIDEO आया सामने, छह पर केस

जौनपुर में दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां से खौफनाक वीडियो सामने आया है। किशोरी को कई युवक खेत में नोंच रहे हैं। उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहे हैं। उसका VIDEO भी बनाया और वायरल कर दिया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 16 Aug 2023 07:44 PM
share Share
Follow Us on

जौनपुर में दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां से खौफनाक वीडियो सामने आया है। एक किशोरी को कई युवक खेत में नोंच रहे हैं। उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहे हैं। इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया जा रहा है। किशोरी को घर के बरामते में सोते समय युवक खेत में उठा लाए थे। किशोरी की चीख सुनकर दौड़े माता-पिता को भी युवकों ने धमकाया। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बाद में वीडियो भी वायरल कर दिया। वीडियो इतना भयावह है कि उसे मणिपुर में युवतियों से हुई दरिंदगी की घटना से कम नहीं कहा जा सकता। साफ लग रहा है कि मणिपुर में युवतियों की नग्न परेड से पहले वही कुछ किया गया होगा जो जौनपुर के वीडियो में होता दिखाई दे रहा है। किशोरी की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी एसपी को जांच सौंपी है। 

घटना मछलीशहर इलाके के एक गांव की है। किशोरी की मां के अनुसार 14 अगस्त की रात पति व बेटी के साथ घर के बरामदे में सोयी थी। आधी रात में गांव के छह युवक आए और बेटी को उठाकर गन्ने के खेत में ले गए। उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। इसका वीडियो भी बनाया। बेटी के विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दीं। बेटी की चीख सुनकर वह अपने पति के साथ भागते हुए मौके पर पहुंची तो युवकों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और फरार हो गए। 

किशोरी की मां ने बताया कि भय के कारण वह शांत रही। लेकिन आरोपियों ने बेटी के साथ की गई अश्लील हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बुधवार सुबह उसने वीडियो देखने के बाद पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी आशीष, विक्की, गोरे, प्रमोद, पप्पू, शेषमणि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

वीडियो एसपी तक भी पहुंचा। एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया। एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। जांच कर रहे क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ने बताया कि छेड़खानी, एसी/एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें