Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Jananayak left for Sitapur diverted to Lucknow midway passengers had to face problems

सीतापुर को चली जननायक, बीच रास्ते लखनऊ डायवर्ट, यात्रियों को झेलनी पड़ीं दिक्कतें

जननायक एक्सप्रेस के यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ी। सीतापुर को चली जननायक बीच रास्ते लखनऊ डायवर्ट हो गई। ब्रांच लाइन की बजाय मेन लाइन (लखनऊ) को रवाना होते देख ट्रेन में सवार रेल यात्री भी चकरा गए।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 10 Oct 2023 06:24 AM
share Share

रेलवे की गलत सूचना से जननायक एक्सप्रेस के यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ी। दरभंगा जा रही ट्रेन को निर्धारित रूट सीतापुर होकर जाने के लिए रवाना किया गया, मगर रोजा में अचानक ट्रेन को डायवर्ट कर लखनऊ के लिए सिग्नल दे दिए गए। ब्रांच लाइन की बजाय मेन लाइन (लखनऊ) को रवाना होते देख ट्रेन में सवार रेल यात्री भी चकरा गए। ट्रेन चालक को सीतापुर के लिए कॉशन मिला था। इस गफलत के चलते ट्रेन में सवार सीतापुर और बुढ़वल के यात्रियों को रोजा में ही उतरना पड़ा।

रेल संचालन में चूक का अनोखा मामला जननायक एक्सप्रेस (15212) ट्रेन का है। अमृतसर से दरभंगा जा रही ट्रेन को मुरादाबाद से ही सीतापुर का रूट (कॉशन) मिला। ट्रेन के प्रापर रूट (निर्धारित रूट) रोजा से सीतापुर, बुढ़वल औप मनकापुर के यात्री भी सवार हो गए। यात्रियों की मानें तो मुरादाबाद और बरेली में ट्रेन के सीतापुर जाने की घोषणा भी की गई मगर ट्रेन जब रोजा पहुंची तो उसे बदले रूट से चलाने की तैयारी हो गई। रेलवे की मानें तो ट्रेन के ब्रांच लाइन (सीतापुर) की बजाय मेन लाइन (लखनऊ) की ओर जाने के लिए सिग्नल जारी हो गए। 

ट्रेन के लखनऊ जाने के लिए सिग्नल देख रेल यात्री भी परेशान हो गए। खुद ट्रेन चालक-सहायक चालक भी सिग्नल देख गफलत में पड़ गए। असल ट्रेन को सीतापुर जाने का कॉशन मिला था। ट्रेन यहां रुकी रही। बाद में ट्रेन के डायवर्जन के चलते सवार यात्रियों को रोजा में उतरना पड़ा। इससे सीतापुर, बुढ़वल और मनकापुर आदि के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह का कहना है कि बुढ़वल में एनआई का वर्क चल रहा है। इसके चलते ट्रेन को आठ अक्तूबर को शाहजहांपुर-सीतापुर-गोंडा की बजाय शाहजहांपुर से लखनऊ की ओर चलाने के आदेश दिए गए थे। पर गलती से ट्रेन को सीतापुर रूट पर चलाने का मैसेज दे दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें