Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Jamiat will connect all madrasas with open schools in Kanpur with career guidance course

कानपुर में सभी मदरसों को ओपन स्कूल से जोड़ेगी जमीअत, चलेंगे कई कार्यक्रम

कानपुर में जमीअत उलमा-ए-हिंद के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अब्दुर्रब आजमी ने कहा कि जल्द ही प्रदेश भर के मदरसों को ओपन स्कूल सिस्टम से जोड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया जाएगा। करियर गाइडेंस कोर्स कराएंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, कानपुरTue, 16 May 2023 12:03 PM
share Share

कानपुर में जमीअत उलमा-ए-हिंद के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अब्दुर्रब आजमी ने कहा कि जल्द ही प्रदेश भर के मदरसों को ओपन स्कूल सिस्टम से जोड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया जाएगा। जमीअत की शहर इकाई को आदर्श यूनिट में शामिल कर लिया है। करियर गाइडेंस समेत कई कोर्स कराए जाएंगे। सेवा के क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा। वह सोमवार को नगर जमीअत की कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने आए हुए थे। रज्बी रोड स्थित जमीअत कार्यालय में हुई कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक अब्दुल्लाह कासिमी ने कहा कि स्कूल व मदरसों के अध्यापकों के प्रशिक्षण कैंप लगाए जाएंगे। बैठक में ईद की नमाज के दौरान हुए मुकदमों की कानूनी लड़ाई की बात कही गई।

चलेंगे कई कार्यक्रम
करियर गाइडेंस, व्यस्क लोगों की शिक्षा और समर व विन्टर कैम्प के कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। बैठक में नगर अध्यक्ष डॉ. हलीमुल्लाह, डॉ. ग्यासुद्दीन मोहम्मद, जुबैर अहमद फारूकी, मौलाना खलील अहमद मजाहिरी, मौलाना नूरुद्दीन अहमद कासिमी आदि रहे।

ये भी पढ़ें: अस्पतालों को छोड़िए, आगरा में अब आपके घर आएगी ओपीडी, देखें मई में क्या होगा शेड्यूल
 
नौवीं और दसवीं के बच्चों को पढ़ाएंगे आईआईटीयंस
ऑनलाइन रूरल एजुकेशन इनिशिएटिव (ओआरईआई) के तहत कानपुर नगर के दो समेत तीन जनपदों के 10 राजकीय विद्यालयों के कक्षा 09 व 10वीं के छात्र-छात्राओं को आईआईटी के छात्र तीन विषय पढ़ाएंगे। इसकी शुरुआत सोमवार से हो गई। फिलहाल आईआईटी छात्र इन बच्चों को साइंस, मैथ्स व इंग्लिश विषय पढ़ाएंगे।

कानपुर नगर के राजकीय हाईस्कूल बैकुंठपुर और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिंहपुर को इस अभियान में शामिल किया गया है। इसमें लखनऊ के छह और गोरखपुर के दो विद्यालय शामिल किए गए हैं। इन सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासों की स्थापना की गई है। आईआईटी, कानपुर से इन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर इसका उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. फतेह बहादुर सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय मुन्नी लाल ने किया। पूर्व में प्रमुख सचिव को प्रदेश स्तर पर इसका ऑनलाइन उद्घाटन करना था।

राजकीय हाईस्कूल बैकुंठपुर की प्रिंसिपल डॉ. किरण प्रजापति ने बताया कि फिलहाल आईआईटी के छात्र कक्षा 09 व 10 के बच्चों को ऑनलाइन मैथ्स, इंग्लिश और साइंस विषय पढ़ाएंगे। इसके लिए स्मार्ट कक्षाएं बनाई गई हैं। कक्षा 10 की पढ़ाई पहले शुरू की जाएगी। आगे कक्षा 09 की भी कक्षाएं लगने लगेंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें