Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़jaisa kiya vaisa bhara said mother on the encounter of sajid accused of killing two children in badaun

'जैसा किया वैसा भरा', दो बच्‍चों को मार डालने के आरोपी साजिद के एनकाउंटर पर मां नाजिमा बोली

बदायूं में दो सगे भाइयों की हत्‍या के आरोपी साजिद को पुलिस ने कल एनकाउंटर में मार गिराया था। साजिद का शव लेने पोस्‍टमार्टम हाउस पहुंची उसकी मां नाजिमा ने कहा कि साजिद ने जैसा किया वैसा भरा।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, बदायूंWed, 20 March 2024 01:40 PM
share Share
Follow Us on

Badaun Double Murder: बदायूं में दो सगे भाइयों 12 साल के आयुष और छह साल के आहान की हत्‍या के आरोपी साजिद को पुलिस ने कल एनकाउंटर में मार गिराया था। बुधवार को साजिद का शव लेने पोस्‍टमार्टम हाउस पहुंची उसकी मां नाजिमा ने कहा कि साजिद ने जैसा किया वैसा भरा। नाजिमा ने कहा कि गलत काम करने वाले का यही अंजाम होता है। नाजिमा सखानूं से साजिद का शव लेने के लिए आई थी। 

उसने कहा कि साजिद और उसका भाई जावेद सुबह ही घर से निकलते थे और रात में घर पहुंचते थे। दोनों भाइयों का घर में भी किसी से कोई झगड़ा या तनाव नहीं हुई था। उन्‍होंने दो मासूम बच्‍चों के कत्‍ल को अंजाम क्‍यों दिया यह समझ में नहीं आ रहा है। साजिद और जावेद के घर ताला लगा है। पूरा परिवार पोस्‍टमार्टम हाउस पहुंचा था। इस बीच पुलिस बच्‍चों की हत्‍या के दूसरे आरोपी जावेद की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि साजिद-जावेद के पिता और चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

बदायूं के सिविल लाइंस की बाबा कॉलोनी में मंगलवार शाम एक नाई ने घर में घुसकर तीसरी मंजिल पर खेल रहे दो बच्चों की छुरी से गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों बच्चे सगे भाई थे। आरोपी ने मझले भाई पर भी हमला किया लेकिन वह बचकर भाग निकला। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने इलाके में कई हेयर सैलून में तोड़फोड़ कर चौकी के सामने आगजनी कर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की घेराबंदी की तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को मार गिराया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें