Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़It is mandatory for teachers and staff in schools to mark their attendance three times a day it will have to be uploaded on the portal

स्कूलों में शिक्षका और स्टाफ को हर रोज दिन में तीन बार हाजिरी लगाना अनिवार्य, पोर्टल पर करना होगा अपलोड

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में हर रोज दिन में तीन बार हाजिरी लगाना अनिवार्य हो गया है। र दिन आनलाइन उपस्थिति का ब्योरा भी प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना होगा। 

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 30 May 2024 06:16 AM
share Share

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में अब एक दिन में तीन बार हाजिरी लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही हर दिन आनलाइन उपस्थिति का ब्योरा भी प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना होगा। विद्यालयों में शिक्षिकाओं व स्टाफ के गायब रहने की शिकायतें लगातार मिलने के बाद यह सख्ती की जा रही है। ऐसे में अब छात्राओं के साथ-साथ शिक्षिकाओं व स्टाफ पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। टैबलेट पर चेहरा दिखाकर यानी फेस रिकाग्निशन सिस्टम के माध्यम से उपस्थिति दर्ज होगी।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने एक निर्देश जारी कर कहा है कि लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायतें जांच टीमों के माध्यम से मिल रही हैं। ऐसे में सभी 742 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में उपस्थिति पर निगरानी की जा रही है। एक दिन में सुबह, दोपहर व रात्रि में उपस्थिति दर्ज कर इसका ब्योरा प्रेरणा पोर्टल पर आनलाइन भेजना होगा। सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह टीमें गठित कर विद्यालयों की जांच करें। अनुपस्थित शिक्षिकाओं व स्टाफ का वेतन काटा जाए। हास्टल की सुविधा के बावजूद अगर छात्राएं अनुपस्थित हो रही हैं तो अभिभावकों से इस पर पूछताछ की जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें