Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ishtiaq close to the main accused of Kanpur violence bulldozed on the building illegal construction collapsed

कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात के करीबी इश्तियाक की बिल्डिंग पर चला बुल्डोजर, ध्वस्त हुआ अवैध निर्माण

कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात के करीबी इश्तियाक के घर पर कानपुर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला है। केडीए का कहना है कि यह बिल्डिंग अवैध थी इसलिए कार्रवाई की गई है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 11 June 2022 12:35 PM
share Share

कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात के करीबी इश्तियाक अहमद के बिल्डिंग पर कानपुर विकास प्राधिकरण ने बुल्डोजर चला दिया है। स्वरूप नगर स्थित अवैध निर्माण के चलते पिछले साल सील की गई तीन मंजिला इमारत पर शनिवार सुबह भारी फोर्स के साथ केडीए ने बुलडोजर चलाया।  इमारत इश्तियाक अहमद की बताई जा रही है। इस कार्रवाई को कानपुर हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इश्तियाक के हिंसा में एक मुख्य आरोपित से संबंध थे। हालांकि इस बात की पुष्टि कोई नहीं कर रहा है, पुलिस का कहना है कि इस एंगल पर जांच की जा रही है। 

केडीए अधिकारी सत्रोहन वैश्य ने बताया की इश्तियाक अहमद ने 130 वर्ग मीटर की जमीन पर आवासीय नक्शा पास कराया था। इसके बावजूद उन्होंने कमर्शियल निर्माण करा लिया। पिछले साल केडीए ने इमारत को सील कर दिया गया था। इसके बावजूद कुछ समय से निर्माण किया गया, जिसका शमन नहीं हो सकता़। इस कारण  केडीए ने यह कार्रवाई की।

बेनाझाबर में बिल्डिंग के अवैध निर्माण को गिराने के मामले में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि बिल्डिंग अवैध तरीके से निर्मित कराई जा रही थी।जौहर फैंस एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी से बिल्डिंग मालिक के कनेक्शन के विषय में कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। रीयल स्टेट में कई माफियाओं का निवेश है। इन बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है

अगला लेखऐप पर पढ़ें