Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़IRCTC will travel to 7 Jyotirlinga on monthly installment know about the whole package

आईआरसीटीसी प्रति माह किस्त पर 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराएगा, जानें पूरे पैकेज के बारे में 

आईआरसीटीसी यानी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा कराने जा रहा है। आइए जानते हैं पूरे पैकेज के बार में -

हिन्दुस्तान लखनऊTue, 30 May 2023 12:51 PM
share Share

आईआरसीटीसी यानी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा कराने जा रहा है। इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जाएंगे। यह यात्रा 22 जून से शुरू होकर एक जुलाई यानी नौ रात्रि व 10 दिन के लिए होगी। यात्रा की खास बात यह होगी कि पैकेज मूल्य एक साथ न देकर किस्त में भी दे सकते है। इसके लिए 905 रुपये प्रति माह की किस्त तय की गई है। 

वहीं यात्रा में स्लीपर क्लास में तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर 18, 466 रुपये प्रति व्यक्ति पैकेज मूलय तय किया गया है। यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने की सुविधा गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर जं., अयोध्या कैंट., बाराबंकी जं., लखनऊ, कानपुर, उरई एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर दी गई है। इस ट्रेन में कुल 767 बर्थ अलग-अलग क्लास के होंगे। बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। यात्रा संबंधी अधिक जानकारी के लिए पर्यटन भवन गोमती नगर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से संपर्क कर सकते है। वहीं यात्री घर बैठे लखनऊ में मोबाइल नंबर 8287930908 पर जानकारी ले सकते है।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें