Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़IRCTC Tour Package Jyotirlingas by Bharat Gaurav train from UP Kanpur check fare cost and details

IRCTC Tour Package: भारत गौरव ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग के करें दर्शन, यूपी के इस शहर से बुकिंग, पढ़ें कितना लगेगा किराया

भारत गौरव ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन का टूर पैकेज शुरू हो गया है। आईआरसीटीसी ने ट्रेन से टूर करवाने के लिए बुकिंग शुरू की है। ट्रेन यूपी से होकर जाएगी। पढ़ें कितना किराया लगेगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, कानपुरWed, 13 Dec 2023 12:20 PM
share Share

रेल टूरिज्म एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने अबकी बार योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है। इसमें बुकिंग कराने वाले लोग सात ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएं जाएंगे। ट्रेन कानपुर होकर आएगी-जाएगी। इसमें बुकिंग शुरू है। टूर 9 से 18 जनवरी यानी कि नौ रात, दस दिन का होगा।

ये है क्लासवार भाड़ा
स्लीपर क्लास में प्रति यात्री 19000 रुपये है। थ्री एसी में प्रति यात्री 31900 रुपये। टू एसी में टूर पैकेज में 42350 रुपये प्रति यात्री। इस पैकेज में सेकेंड एसी, 3 एसी और स्लीपर क्लास में यात्रा, नाश्ता और दोपहर व रात में शाकाहारी भोजन, एसी/नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है। 

टिकट
इस टूर के लिए LTC और EMI पर प्रति माह की सुविधा उपलब्ध है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी या गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है। इस यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से भी कराई जा सकती है।

सुविधा
- स्लीपर क्लास की यात्रा के साथ डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जाएगी।
- 3 एसी में यात्रा करने वालों को डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की गई है।
- 2 एसी में यात्रा करने वाले पर्यटकों को डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज और एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें