अयोध्या-काशी से लेकर गंगासागर तक यात्रा कराएगी भारत गौरव ट्रेन, आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया खास टूर पैकेज
आईआरसीटीसी ने भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के लिए एक विशेष ट्रेन का परिचालन करेगी। आगरा से चलकर भारत गौरव ट्रेन कोलकता, गंगासागर, बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कराएगी।
आईआरसीटीसी ने भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के लिए एक विशेष ट्रेन का परिचालन करेगी। आगरा से चलकर भारत गौरव ट्रेन कोलकता, गंगासागर, बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कराएगी।
9 रात 10 दिन के इस सफर में शामिल यात्रियों को पैकेज के अनुसार सेकेंड एसपी, थर्ड एसी और स्लीपर बर्थ मिलेगा। ट्रेन में सेकेंड एसी के 49, थर्ड एसी के 70 और स्लीपर के 648 सीट हैं। ट्रेन के पैकेज में नाश्ता, दोपहर और रात का खाना, एसी/नान एसपी बसों का किराया शामिल है।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आगरा कैंट से भारत गौरव ट्रेन 25 मई को रवाना होी और 3 जून को वापस आएगी। इस दौरान यात्री बैद्यनाथ मंदिर, जसिडीह विष्णुपद मंदिर, पुरी जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, पश्चिम बंगाल में गंगासागर, काली मंदिर, कोलकाता, वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या में रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी समेत अन्य स्थानों के दर्शन कराएगी। यात्रियों को ये ट्रेन ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट और वाराणसी कैट में बैठने की सुविधा मिलेगी।