नए साल में जगन्नाथपुरी और सूर्य मंदिर घूमने का शानदार मौका, IRCTC ने लॉन्च का शानदार हवाई टूर पैकेज
रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन ने ओडिशा के लिए एक विशेष हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज में आने-जाने के खर्चे से लेकर रहने और खाने पीने का पैसा जुड़ा हुआ है।
नए साल में लोग कही न कही घूमने जरूर जाते हैं। ऐसे में आप भी कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन ने ओडिशा के लिए एक विशेष हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज में आने-जाने के खर्चे से लेकर रहने और खाने पीने का पैसा जुड़ा हुआ है।
आईआरसीसीटी हवाई टूर पैकेज में पर्यटकों को भुवनेश्वर में नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क, खंडगिरी, लिंगराज मंदिर, उदयगिरी, धऔली स्तूप, पुरी गोल्डन बीच, जगन्नाथपुरी मंदिर, चिल्का लेक, चंद्रभागा बीच, अलरनाथ मंदिर, बर्ड आईलैंड और कोणार्क का सूर्य मंदिर के दर्शन कराएगा। ओड़िशा के लिए ये फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट से मिलेगी।
हवाई टूर पैकेज में घूमने और रहने के लिए थ्री स्टार होटल, ब्रेकफास्ट और डिनर जुड़ा हुआ है। व्यक्ति के अकेले होटल में ठहरने पर पैकेज की 41,400 रुपये है। वहीं दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज की कीमत 32,800 रुपये और तीन लोगों के साथ ठहरने पर पैकेज की कीमत 31,200 प्रति व्यक्ति होगा। ये टूर पैकेज 5 फरवरी 2023 से 9 फरवरी 2023 तक संचालित किया जाएगा।
अगर आपको भी ओड़िशा के इन शानदार जगह पर घूमना चाहते है तो लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए अपनी बुकिंग करा सकते हैं। वहीं अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी के 8287930911 पर भी कॉल कर सकते हैं।