गर्मियों में थाईलैंड घूमने का बेहतरीन मौका, आईआरसीटीसी लेकर आया है छह दिनों का शानदार टूर पैकेज
रेल टूरिज्म और कैटरिंग कॉरपोरेशन ने सावन में थाईलैंड घूमने का शानदार मौका लेकर आया है। हवाई यात्रा का ये टूर पैकेज 64,300 रुपये का है। यह यात्रा छह दिन और पांच रात का होगा।
रेल टूरिज्म और कैटरिंग कॉरपोरेशन ने सावन में थाईलैंड घूमने का शानदार मौका लेकर आया है। हवाई यात्रा का ये टूर पैकेज 64,300 रुपये का है। यह यात्रा छह दिन और पांच रात का होगा। इसके लिए कानपुर सेंट्रल पर सोमवार को हेल्प काउंटर खोल दिया है।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिंहा ने बताया कि 28 जुलाई से 2 अगस्त तक टूर पैकेज में बैंकॉक और पटाया घूमने को मिलेगा। पटाया में नांग नूच, ट्रापिकल गार्डन, अलकजार शो और कोरल आईलैंड वहीं बैंकॉक में जेम्स गैलरी, हाफडे सिटी टूर, चाओप्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, सी लाइफ और ओशिन वर्ल्ड का भ्रमण होगा। लखनऊ से सीधी फ्लाईट बैंकॉक के लिए होगी। पैकेज में चार सितारा होटल में रुकने, भारतीय खाने की व्यवस्था के तहत ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर पैकेज होगा। दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 55200 रुपये प्रति व्यक्ति और अकेले ठहरने पर 64300 रुपये व्यक्ति का किराया होगा।