आईआरसीटीसी का एमपी टूर पैकेज, मात्र इतने रुपयों में इन तीर्थ स्थलों के कराएगा दर्शन, जानिए डिटेल
आईआरसीटीसी मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थलों को घूमने के लिए एक बेहतरीन हवाई पैकेज लेकर आया है। जिसमें 25 फरवरी से दो मार्च के के सफर में महाकालेश्वर, ओंकेारेश्वर, माहेश्वर के साथ मांडू के दर्शन कराएगा।
आईआरसीटीसी मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थलों को घूमने के लिए एक बेहतरीन हवाई पैकेज लेकर आया है। जिसमें 25 फरवरी से दो मार्च के के सफर में महाकालेश्वर, ओंकेारेश्वर, माहेश्वर के साथ मांडू के दर्शन कराएगा।
आईआरसीसीटीसी के लखनऊ के मुख्य प्रबंधन अजीत कुमार सिंहा ने बताया कि टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से इंदौर जाने और आने की फ्लाइट से व्यवस्था होगी। पर्यटकों को तीन सितारा होटल में ठहराया जाएगा। यात्रा के दौरान उज्जैन में महाकाल मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर, ओंकारेश्वर, महेश्वर में महेश्वरहिल्या किला, अहिल्यामाता राजगद्दी, राजेश्वरी मंदिर, नर्मदा में नौका विहार, मांडू के रूपमती मंडप, जहाजमहल, हिंडोलामहल. इको प्वाइंट और नीलकंठ मंदिर का भ्रमण कराएगा। इसके अलावा रॉयल घाट पर आरती और राम घाट पर यात्री खुद के खर्चे से जा सकते हैं।
आईआरसीटीसी ने तीन पर्यटकों के लिए खर्च 86400 रुपये रखा हैं। वहीं दो लोग साथ में सफर कर रहे हैं तो 61000 और एक व्यक्ति के लिए 42700 रुपये लगेंगे। बुकिंग पहले आओ पहले पाओं के आधार पर होगी। इसे वाराणसी आईआरसीटीसी कार्यालय के साथ वेबसाइट से भी बुक किया जा सकता है।