Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़IPS transferred for third time week Amit Verma becomes new JCP Law and Order Lucknow

एक सप्ताह में तीसरी बार आईपीएस का तबादला, लखनऊ के नए जेसीपी कानून-व्यवस्था बने अमित वर्मा 

एक सप्ताह के अंदर ही तीसरी बार आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसमें अवकाश पर चल रहे लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था उपेन्द्र अग्रवाल को आईजी ईओडब्ल्यू के पद पर भेजा गया है।

Dinesh Rathour विशेष संवाददाता, लखनऊSat, 20 July 2024 06:42 PM
share Share

यूपी सरकार ने एक सप्ताह के अंदर ही तीसरी बार आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसमें अवकाश पर चल रहे लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था उपेन्द्र अग्रवाल को आईजी ईओडब्ल्यू के पद पर स्थानान्तरित कर दिया गया, जबकि ईओडब्ल्यू के डीआईजी अमित वर्मा को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था लखनऊ के पद पर भेजा गया है। डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध एसपी संतोष मिश्रा को एसपी तकनीकी सेवाएं के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था के पद पर भेजे गए अमित वर्मा 2008 बैच के आईपीएस हैं। वकीलों के विरुद्ध कार्रवाई के बाद विवादों में आए उपेन्द्र अग्रवाल अवकाश पर चले गए थे। तभी से माना जा रहा था कि अब किसी नए पद पर उनकी तैनाती होगी। 

तीन दिन पहले ही भी तीन अफसरों का हुआ था तबादला

तीन दिन पहले भी शासन ने तीन आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया था। इनमें हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को हटाकर उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया था। उनके स्थान पर ग़ाज़ियाबाद में पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात कुमार ज्ञानन्जय सिंह को हापुड़ का एसपी बनाया गया है। लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात राजेश कुमार द्वितीय को ग़ाज़ियाबाद में पुलिस आयुक्त बनाया गया है।  इससे पहले शासन ने बीते शनिवार को छह जिलों के एसपी समेत 10 आईपीएस अफसरों का तबादला किया था। इसमें एटा, बिजनौर, हरदोई, गाजीपुर, शामली व जालौन के एसपी शामिल हैं।

लखनऊ के पुलिस उपायुक्त डॉ. दुर्गेश कुमार को जालौन का एसपी बनाया गया। एसपी एटा राजेश कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर, पुलिस उपायुक्त वाराणसी श्याम नारायण सिंह को एसपी एटा, एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ गौरव बंशवाल को पुलिस उपायुक्त वाराणसी, एसपी शामली अभिषेक को एसपी बिजनौर, एसपी बिजनौर नीरज कुमार जादौन को एसपी हरदोई, एसपी जालौन ईराज राजा को एसपी गाजीपुर, पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर राम सेवक गौतम को एसपी शामली, एसपी हरदोई केशव चंद्र गोस्वामी को एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ तथा एसपी गाजीपुर डॉ. ओमवीर सिंह को पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें