Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Instagram friend raped girl posted obscene photo on social media

इंस्टाग्राम फ्रेंड ने लड़की का किया रेप, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी अश्लील फोटो

लखनऊ के आलमबाग कोतवाली में महिला ने बेटी के साथ दुराचार और फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर लड़की के नाम से आईडी बना कर दोस्ती की थी।

हिन्दुस्तान लखनऊFri, 23 June 2023 12:53 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ के आलमबाग कोतवाली में महिला ने बेटी के साथ दुराचार और फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर लड़की के नाम से आईडी बना कर दोस्ती की थी। आरोपों की जांच पुलिस कर रही है। 

बड़ा बरहा निवासी महिला के मुताबिक 19 वर्षीय बेटी की दोस्ती इंस्टाग्राम पर आरोही नाम की युवती से हुई। चैटिंग के दौरान ही आरोही बन कर बात करने वाले गोमतीनगर निवासी अंजीत रावत ने युवती के बारे में जानकारी हासिल कर ली। फिर अपनी असली पहचान उजागर की। अंजीत की बात सुन कर युवती ने चैटिंग करना बंद कर दिया।

आरोप है कि मार्च महीने में आरोपी बड़ा बरहा स्थित युवती के घर पहुंच गया। उस वक्त युवती की मां घर से बाहर थीं। जहां अंजीत ने युवती के साथ दुराचार किया। कुछ वीडियो और फोटो भी रिकार्ड कर लीं। जिन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए दो लाख रुपये मांगने लगा। अंजीत के कारण युवती खौफ में रहने लगी। आरोपी ने रुपये नहीं मिलने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी थी।

अंजीत की हरकतों से आजिज युवती ने कुछ दिन पूर्व मां को घटना के बारे में बताया। बेटी को लेकर महिला गोमतीनगर स्थित अंजीत के घर पहुंची। जहां परिवार वालों ने बेटे से संबंध नहीं होने की बात कह कर लौटा दिया। इस बीच आरोपी ने युवती की फोटो सोशल मीडिया में डाल दी। परिचितों से यह जानकारी मिलने पर महिला ने आलमबाग कोतवाली में बुधवार को अंजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें