Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Inspector misbehaved and scuffled with BJP MLA MLA s anger erupted after incident in Vindhyachal temple

भाजपा विधायक के साथ दारोगा ने किया दुर्व्यवहार और हाथापाई, विंध्याचल मंदिर में घटना के बाद एमएलए का फूटा गुस्सा

विंध्याचल में मंदिर में सत्ताधारी दल भाजपा से जुड़े विधायक और उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। विधायक ने मंदिर में तैनात एक दारोगा पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, विन्ध्याचल (मिर्जापुर) Wed, 4 May 2022 03:44 PM
share Share

विंध्याचल में मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन पूजन के लिए पहुंचे उन्नाव से भाजपा विधायक अनिल सिंह ने मंदिर में तैनात एक दारोगा पर बदसलूकी व हाथापाई का आरोप लगाया है। घटना से आक्रोशित विधायक ने दारोगा गुंडा बताते हुए अधिकारियों से शिकायत की है। 

विधायक के अनुसार वह अपने परिजनों के साथ दोपहर करीब एक बजे अपनी गाड़ियों के साथ न्यू वीआईपी मार्ग से विन्ध्यवासिनी मन्दिर पहुंचे थे। वहां ड्यूटी पर तैनात दारोगा ने उनके पिता और वाहन चालक से बदसलूकी और हाथापाई की। विधायक के बातचीत करने पर उनके साथ भी दर्व्यवहार किया। 

विधायक ने कहा कि जब मैं कुछ नहीं था, तब से मंदिर आ रहा हूं। विधायक होने के बाद भी बिना प्रोटोकॉल आम लोगों की दर्शन पूजन के लिए आता रहा हूं। विधायक ने कहा कि अगर मन्दिर के निकट तक गाड़ियों का प्रवेश वर्जित है तो गाड़ी का चालान करना चाहिए था या आर्थिक दण्ड लगाना चाहिए था। लेकिन दारोगा गुंडार्दी पर उतर आया। 

विधायक ने कहा कि घटना को विधानसभा में उठाया जाएगा। जब विधायक के परिवार के साथ इस तरह वर्दी की धौंस दिखाकर दुर्व्यवहार किया गया तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा? उन्होंने कहा कि नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह से फोन कर शिकायत की गई है। पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी दारोगा की शिकायत की जाएगी। उसके निलंबन की मांग होगी। 

विधायक ने कहा कि यहां के स्थानीय लोगों ने भी दारोगा की शिकायत की है। लोगों ने बताया कि दारोगा अक्सर श्रद्धालुओं और दुकानदारों से दुर्व्यवहार करता रहता है। मामले की जानकारी पर थाना प्रभारी नीरज पाठक विधायक के पास पहुंचे और उन्हें मनाने में जुटे रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें