Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़innocent girl raped in kanpur guest house accused employee arrested

कानपुर के गेस्‍ट हाउस में शर्मनाक वारदात, बुआ की शादी में आई छह साल की बच्‍ची से रेप

यूपी के कानपुर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक गेस्‍ट हाउस में छह साल की बच्ची के साथ गेस्‍ट हाउस कर्मचारीने रेप किया। बच्‍ची अपनी बुआ की शादी में शामिल होने के लिए आई थी।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , कानपुरSun, 12 March 2023 01:41 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के कानपुर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक गेस्‍ट हाउस में छह साल की बच्ची के साथ गेस्‍ट हाउस कर्मचारीने रेप किया। बच्‍ची अपनी बुआ की शादी में शामिल होने के लिए आई थी। आरोपी ने बच्‍ची के परिवार के सदस्‍यों के साथ मारपीट भी की। 

मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर के अरौल के लक्ष्मी गेस्ट हाउस के कर्मचारी ने बुआ की शादी में आई छह साल की मासूम से रेप किया। बदहवास हालत में मासूम ने मां को जानकारी दी और उन्हीं की गोद में बेहोश हो गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट और एससी-एसटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

लक्ष्मी गेस्ट हाउस में शनिवार को इलाके के एक गांव के दलित परिवार की युवती की शादी थी। परिवार के सभी लोग गेस्ट हाउस में तैयारियों में जुटे थे। युवती की छह साल की भतीजी गेस्ट हाउस में खेल रही थी। कुछ देर बाद वह बदहवास हालत में रोती हुई मां के पास पहुंची। उसने बताया कि एक अंकल कमरे में ले गए और उसके साथ गलत काम किया। यह सुनकर परिजनों में हड़कंप मच गया और बच्ची के बताए कमरे की ओर दौड़ पड़े। वहां इलियासपुर गांव निवासी गेस्ट हाउस कर्मी रीपू सक्सेना परिजनों को देख मारपीट पर उतारू हो गया। हालांकि, उसे कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रीपू को गिरफ्तार कर लिया।

बिल्‍हौर के एसीपी आलोक सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर रीपू के खिलाफ धारा 376 ए, 376 बी, पॉक्सो एक्ट की धारा 5 एम व 6 और एससी/एसटी एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ के बाद स्पेशल रिमांड मजिस्ट्रेट के यहां पेश कराकर जेल भेजा जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें