Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़innocent child dead body taken out from grave in ambedkarnagar on dm order know the reason

अम्‍बेडकरनगर में डीएम के आदेश पर कब्र से निकाला गया मासूम का शव, जानें वजह 

अम्‍बेडकरनगर में एक दुधमुंहे बच्‍चे का शव डीएम के आदेश पर कब्र से निकाला गया। तहसीलदार और परिजनों की मौजूदगी में रविवार को मालीपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर नदी घाट पर दफ्न शिशु के शव को निकाला गया।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, अम्बेडकरनगरSun, 15 Jan 2023 11:20 PM
share Share

यूपी के अम्‍बेडकरनगर में एक दुधमुंहे बच्‍चे का शव डीएम के आदेश पर कब्र से निकाला गया। तहसीलदार और परिजनों की मौजूदगी में रविवार को मालीपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर नदी घाट पर दफ्न शिशु के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दौरान मौजूद शिशु के पिता और अन्य परिजनों के जख्म फिर ताजा हो गए। उनकी आंखें नम हो गईं। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से नवजात शिशु की मौत से पर्दा उठ जायेगा। एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के मामले में यह कार्रवाई की गई। 
 
बीते बुधवार को आजमगढ़ के पवई थाना के खंडौरा गांव निवासी पिंटू के नवजात शिशु की दीपक चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर वाजिदपुर की लापरवाही से मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार ने डॉयल 112 डायल पर सूचना देकर स्थानीय कोतवाली में अस्पताल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय समझौता करा दिया था। नवजात पुत्र की मौत से दुःखी परिवार ने शिशु के शव को मालीपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर स्थित मंजूषा नदी घाट पर दफ्न कर दिया था।

दूसरे दिन पीड़ित पिता ने अन्य परिवारीजनों के साथ मृत शिशु को न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी की अदालत पहुंच न्याय दिलाने की गुहार लगाई थी। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने दीपक चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया और शनिवार को नदी घाट से शिशु के शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया। रविवार को तहसीलदार धर्मेंद्र यादव और पीड़ित परिजनों की मौजूदगी में कोतवाली और मालीपुर पुलिस ने नदी घाट से शिशु के शव को खोदकर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पीड़ित पिता ने लगाया दरोगा पर आरोप
पीड़ित पिता पिंटू ने कोतवाली के दरोगा वेद प्रकाश यादव पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसने बताया कि दरोगा ने केस को कमजोर करने और अस्पताल संचालक की मदद कर मुझे फर्जी केस में फर्जी फंसाने और जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। अस्पताल संचालक के रिश्तेदार जबरिया दबाव बना रहे है। पीड़ित पिता ने जिलाधिकारी से सुरक्षा की मांग की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें