Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Indo nepal sonauli border open for nepali youth for gorakha recruitment

कोरोना के चलते सात महीने सेे सील है बार्डर, गोरखा सैनिकों की भर्ती नेपाली नौजवानों को यहां से मिलेगा प्रवेश

कोरोना महामारी के चलते सात महीने से भारत-नेपाल सीमा सील है। इधर शनिवार से गोरखा सैनिकों की भर्ती भारत मे शुरू हो गई है। शनिवार को इस बारे में हुई अधिकारियों की बैठक के बाद नेपाली युवाओं को सोनौली...

Ajay Singh हिन्दुस्तान टीम , महराजगंजMon, 2 Nov 2020 09:52 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना महामारी के चलते सात महीने से भारत-नेपाल सीमा सील है। इधर शनिवार से गोरखा सैनिकों की भर्ती भारत मे शुरू हो गई है। शनिवार को इस बारे में हुई अधिकारियों की बैठक के बाद नेपाली युवाओं को सोनौली सीमा से भारत में प्रवेश का रास्‍ता साफ हो गया है।

इसको लेकर शनिवार की शाम सोनौली में इमीग्रेशन कार्यालय पर पुलिस, कस्टम, एसएसबी और इमीग्रेशन अधिकारियों की बैठक हुई थी। बैठक में तय हुआ था कि गोरखा सैनिक भर्ती में शामिल होने के इच्छुक नेपाली युवाओं को सोनौली सीमा से प्रवेश दिया जाएगा। भर्ती में शामिल होने के लिए अधिक संख्या में नेपाली युवा भारत आएंगे। इसको लेकर सीमा पर कानून व्यवस्था को संभालने पर चर्चा हुई। इसके अलावा सीमा पर सेल्फ डिक्लियरेशन फार्म के नाम पर बिचौलियों की गतिविधियों को रोकने की रणनीति बनी।

रविवार से गोरखा सैनिकों की भर्ती शुरू हो रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आने वाले नेपाली युवाओं को भारत में प्रवेश देने, कानून व्यवस्था मेंटेन करने और फार्म के नाम पर बिचौलियों की लूट रोकने पर चर्चा हुई।
आशुतोष सिंह, कोतवाल,सोनौली
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें