Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Indian Railways Palwal Agra Train Late List Half Dozen trains running late check time

पलवल-आगरा में आधा दर्जन ट्रेनें चलेंगी लेट, लिस्ट में देखें कौन सी कितनी देरी से चलेगी

मथुरा-पलवल खंड में छाता-कोसीकलां के बीच रेल फाटक संख्या-544 पर निर्माणाधीन आरओबी के कार्य के चलते रेलवे ब्लॉक लेने जा रहा है। ब्लॉक के चलते एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रेग्यूलेट किया जाएगा।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, आगराSat, 25 June 2022 09:13 AM
share Share
Follow Us on

आगरा। मथुरा-पलवल खंड में छाता-कोसीकलां के बीच रेल फाटक संख्या-544 पर निर्माणाधीन आरओबी के कार्य के चलते रेलवे ब्लॉक लेने जा रहा है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लॉक के चलते एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रेग्यूलेट किया जाएगा। अमृत्तसर-नागपुर 27 जून को कोसीकलां स्टेशन पर 75 मिनट, जम्मूतवी-पुणे झेलम 27 से 30 जून तक कोसीकलां स्टेशन पर 80 मिनट तक, फिरोजपुर-छिंदवाड़ा 27 से 30 जून तक कोसीकलां स्टेशन पर 55 से 70 मिनट तक, योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल 27 से 30 जून तक होडल स्टेशन पर 25 से 40 मिनट तक रेग्यूलेट रहेगी। विशाखापट्टनम-अमृत्तसर एक्सप्रेस 29 जून को छाता स्टेशन पर 90 मिनट तक, अमृत्तसर-इंदौर 30 जून को देरी से चलेगी।

बता दें कि आगरा कैंट-अहमदाबाद-आगरा कैंट सुपरफास्ट साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन के आगरा कैंट से 27 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार चार फेरे व अहमदाबाद से 28 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को चार फेरे बढ़ाए गए हैं। इससे आगरा से आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मथुरा में रूककर चलने वाली गाड़ी संख्या 22655 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन छह जुलाई से हर बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन मथुरा में रात को 8:45 बजे ठहराव करेगी। ऐसे ही निजामुद्दीन-एर्नाकुलम आठ जुलाई से हर शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन मथुरा में सुबह 6:30 बजे पहुंचेगी। 

इसके अलावा किला-मनमाड़ रेल सेक्शन में दोहरीकरण के काम के कारण आगरा से गुजरने वाली ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि 12753 नांदेड़-हजरत निजामुद्दीन 28 और 12754 हजरत निजामुद्दीन-नांदेड़ एक्सप्रेस 29 जून को निरस्त रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें