Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Income tax tightens its grip on Azam Khan houses of 2 close contractors raided in Rampur

आजम खान के करीबी ठेकेदारों पर आयकर छापा, जौहर यूनिवर्सिटी की वैल्युएशन के साथ कसने लगा शिकंजा

सपा नेता आजम खान पर आयकर का शिकंजा कसता जा रहा है। जौहर यूनिवर्सिटी में सीपीडब्ल्यूडी से मूल्यांकन कराने के बाद शुक्रवार को आजम के करीबी ठेकेदारों के यहां आयकर की छापामारी शुरू हो गई है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 27 Oct 2023 01:32 PM
share Share

सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान पर आयकर का शिकंजा कसता जा रहा है। जौहर यूनिवर्सिटी में सीपीडब्ल्यूडी से मूल्यांकन कराने के बाद शुक्रवार को आजम के करीबी ठेकेदारों के यहां आयकर की छापामारी शुरू हो गई है। रामपुर में आज के दो करीबी ठेकेदारों के घर आयकर टीमें पहुंचीं और छानबीन शुरू कर दी है। कानूनी शिकंजे फंसते जा रहे सपा नेता आजम खान पर अब आयकर और ईडी ने भी शिकंजा कस दिया है। आयकर की छापामारी की कार्रवाई से आजम के करीबियों में हड़कंप मच गया है।

पिछले दिनों आजम खां के घर पर छापामारी की गई थी, जिसके बाद जौहर यूनिवर्सिटी में कानपुर से सीपीडब्ल्यूडी की टीम को लाकर आयकर अधिकारियों ने विवि में भवनों के निर्माण पर हुए खर्च का मूल्यांकन कराया था। शुक्रवार को आयकर की दो टीमें रामपुर पहुंचीं और छापामारी शुरू कर दी। एक टीम घेर नज्जू खां में पहुंची और सिविल कंस्ट्रक्शन के बड़े ठेकेदार असद के यहां छापामारी की तो दूसरी टीम ने पूर्व सभासद फरहत खां के माला रोड स्थित आवास पर छापामारी की है। आयकर की छापामारी से आजम के करीबियों में हड़कंप मच गया है।

जौहर विश्वविद्यालय के मूल्याकांन की रिपोर्ट तैयार

आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय में 800 करोड़ से ज्यादा खर्च हुआ है। यह आयकर टीम के आकलन से कहीं ज्यादा है। लखनऊ, मुरादाबाद और कानपुर से मूल्यांकन करने रामपुर पहुंची आयकर और सीपीडब्ल्यूडी की टीमों ने अपना कार्य पूरा कर लिया। सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट तैयार है जिसे शुक्रवार तक आयकर निदेशालय को सौंपा जा सकता है। 

दस्तावेजों में जौहर विश्वविद्यालय में खर्च कुल 60 करोड़

दस्तावेजों में जौहर विश्वविद्यालय में खर्च कुल 60 करोड़ ही दर्शाया गया है। दोनों टीमों ने विश्वविद्यालय में कितना धन खर्च किया गया इसका वैल्युएशन यानी आकलन किया। यानी टैक्स का घालमेल 740 करोड़ से अधिक का है। सीपीडब्ल्यूडी केन्द्रीय विभाग है जिसके पास इस कार्य के लिए विशेषज्ञों की टीम है। इसी टीम को रामपुर भेजा गया था। आयकर और सीपीडब्ल्यूडी की टीमों ने मुख्य भवन के निर्माण और फर्नीचर का आकलन कर उनका ब्योरा दर्ज किया

अगला लेखऐप पर पढ़ें