कानपुर के तीन सराफा कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर सर्वे, बड़ी टैक्स चोरी के मिले सुराग
यूपी में कानपुर के तीन सराफा कारोबारियों के यहां आयकर सर्वे हुआ। नयागंज, चौक सर्राफा और गोविंद नगर में आयकर की टीमों ने सर्वे किया जिन्हें बड़े स्तर पर टैक्स चोरी और कागजों की हेराफेरी के सुराग मिले।
कानपुर के सराफा कारोबारियों पर एक बार फिर आयकर विभाग ने कार्रवाई की है। गुरुवार दोपहर सोना-चांदी का कारोबार करने वाले तीन बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर सर्वे हुआ। देर रात तक जारी सर्वे की कार्रवाई में बड़े स्तर पर टैक्स चोरी व सोने-चांदी की खरीद-फरोख्त में व्यापक गड़बड़ी के सुराग मिले हैं। हालांकि आयकर विभाग के अधिकारियों ने अभी कुछ भी बताने से इनकार किया है।
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की एक दर्जन से अधिक टीमों ने गुरुवार दोपहर करीब पौने दो बजे नयागंज व चौक सराफा में सराफा कारोबारी के यहां सर्वे की कार्रवाई की। वहीं अधिकारियों की एक टीम ने गोविंद नगर के विद्यार्थी मार्केट स्थित एक और कारोबारी के प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की। तीनों कारोबारियों के यहां अधिकारियों को टैक्स चोरी के पुख्ता सुराग मिलने की सूचना है।
कर्मचारियों के भी मोबाइल लिए
सोना-चांदी की खरीद-फरोख्त में बड़े स्तर पर कागजों की हेराफेरी भी मिली है। फिलहाल देर रात तक सर्वे की कार्रवाई जारी रही है। बताया गया कि कार्रवाई में आयकर के 50 से अधिक अफसरों की एक दर्जन टीमें बनाई गईं। टीमों ने पहुंचते ही कागजात, कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल समेत तमाम चीजों को अपने कब्जे में ले लिया। तीनों कारोबारियों के कर्मचारियों के भी मोबाइल ले लिए गए। किसी को भी बाहर व अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई।
ये भी पढ़ें: भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट के दौरे पर आज पीएम मोदी, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
कागजातों की फाइल गायब, कराएंगे एफआईआर
नयागंज स्थित प्रतिष्ठान पर शाम के वक्त अजीब स्थिति हो गई। बताया गया कि प्रतिष्ठान के एक कर्मचारी ने कागजातों की एक अहम फाइल गायब कर दी। इसका पता लगते ही अफसरों ने उसे जमकर फटकार लगाई। फाइल उपलब्ध नहीं कराने पर एफआईआर कराने की चेतावनी भी दी। बताया गया कि फाइल खरीद-फरोख्त से संबंधित है।
नयागंज के कारोबारी सहमे, चार माह में चौथी कार्रवाई
नयागंज के कारोबारी एक बार फिर आयकर विभाग की कार्रवाई से सहम गए हैं। चार माह में चार बड़ी कार्रवाई से कारोबारियों में दहशत का माहौल है। 22 जून को राधामोहन पुरुषोत्तमदास ज्वैलर्स व इनके सहयोगियों के ठिकानों पर कार्रवाई हुई थी। पांच दिन तक चली आयकर कार्रवाई में बड़े स्तर पर सोना बरामदगी व टैक्स चोरी समेत तमाम फर्जी कंपनियों के साक्ष्य मिले थे। 25 जुलाई को नयागंज में संजीव अग्रवाल के यहां डीआरआई की टीम ने छापा मारा था। पांच अक्तूबर को नयागंज से सटे शक्करपट्टी में मयूर ग्रुप के ठिकाने पर आयकर की कार्रवाई हुई। 26 अक्तूबर को एक बार फिर नयागंज में आयकर विभाग ने कार्रवाई की तो दूसरे सराफा कारोबारियों की नींद उड़ गई।
पुलिस देख व्यापारी, नेताओं के सुर बदले
नयागंज में सराफा कारोबारी के ठिकाने पर आयकर कार्रवाई से कुछ व्यापारी नेता जुट गए। नयागंज चौराहे पर जुटे आधा दर्जन नेताओं ने आयकर अधिकारियों से विरोध जताना चाहा, लेकिन पुलिस को देख उनके सुर बदल गए। वह सिर्फ इतना ही कहते रहे कि त्योहारी सीजन में कार्रवाई से कारोबार पर असर पड़ रहा है।