गोरखपुर और वाराणसी में बड़े सराफा कारोबारी पर आयकर के छापे, मचा हड़कंप
गोरखपुर और वाराणसी में बड़े सराफा कारोबारियों के यहां छापे की खबर मिली है। गोरखपुर के घंटाघर स्थित गोपी गली में छापे की कार्रवाई चल रही है। वहीं वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में आयकर टीम पहुंची है।
Income Tax Raids: आयकर विभाग ने मंगलवार की सुबह-सुबह यूपी के कुछ शहरों में छापेमारी की है। अभी तक गोरखपुर और वाराणसी में बड़े सराफा कारोबारियों के यहां छापे की खबर मिली है। गोरखपुर के घंटाघर स्थित गोपी गली में छापे की कार्रवाई चल रही है। वहीं, वाराणसी में आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह शहर के तीन सराफा व्यवसायियों के दर्जनभर ठिकानों पर छापा मारा। इस छापेमारी में सौ से अधिक अधिकारी और स्टाफ शामिल हैं।
सराफा व्यवसायियों के आवासों और प्रतिष्ठानों के बाहर पुलिस फोर्स भी मौजूद है और शहर में सराफा व्यवसायियों पर ये हाल के वर्षों में सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है। सुड़िया, चौक, रथयात्रा, भेलूपुर, अर्दली बाजार, बादशाहबाग कॉलोनी में सराफा व्यवसायियों के आवास और प्रतिष्ठानों पर आयकर की कार्यवाही चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के घंटाघर की गोपी गली में हनी ज्वैलर्स के नाम से प्रतिष्ठान है। वहां आयकर की संयुक्त टीमों की छापेमारी हो रही है। गोरखपुर में इनके तीन प्रतिष्ठान है। एक प्रतिष्ठान गोरखनाथ क्षेत्र में है। ये थोक के बड़े कारोबारी हैं। गोपी गली में सराफा कारोबारी के प्रतिष्ठान पर मौजूद आयकर टीम कागजात और अन्य ब्यौरे खंगाल रही है। एक टीम कारोबारी के घर भी पहुंची है। आयकर छापेमारी की सूचना से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बिहार के कुछ जिलों से भी आज आयकर विभाग की छापेमारी की सूचना मिल रही है।